कांग्रेस नीत महा गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में शामिल नहीं हुआ बीपीएफ
By भाषा | Updated: June 26, 2021 22:23 IST2021-06-26T22:23:20+5:302021-06-26T22:23:20+5:30

कांग्रेस नीत महा गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में शामिल नहीं हुआ बीपीएफ
गुवाहाटी, 26 जून असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीत महागठबंधन के हार का सामने करने के दो महीने से भी कम समय के भीतर गठजोड़ में दरार नजर आने लगी है और शनिवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने भाग नहीं लिया।
गठबंधन के घटक दलों ने हालांकि इस मुद्दे को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए दावा किया कि बीपीएफ के नेता संभवत: किसी कठिनाई की वजह से गैर-मौजूद रहे। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कहा, ‘‘बीपीएफ को संवाददाता सम्मेलन में बुलाया गया था और उन्होंने कहा था कि वे आएंगे। हो सकता है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उन्हें कोई कठिनाई रही होगी।’’
संयुक्त प्रेस वार्ता में कांग्रेस के अलावा अन्य सभी घटक दल एआईयूडीएफ, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले), राजद और आंचलिक गण मोर्चा ने भाग लिया। बीपीएफ इससे पहले भाजपा नीत गठबंधन में शामिल रही थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।