Coronavirus: लॉकडाउन के बीच तिरुवनंतपुरम में अब साइकिल के जरिए घर पहुंचेंगी किताबें

By भाषा | Published: April 18, 2020 06:10 PM2020-04-18T18:10:43+5:302020-04-18T18:10:43+5:30

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से पुस्तक-प्रेमी पुस्तकालय या किताबों की दुकानों पर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पुस्तक-प्रेमियां के घरों तक उनकी पसंदीदा किताबें पहुंचा कर उनकी मदद करने की एक नई पहल शुरू की गई है।

Books will now cycle to your home in lockdown | Coronavirus: लॉकडाउन के बीच तिरुवनंतपुरम में अब साइकिल के जरिए घर पहुंचेंगी किताबें

लॉकडाउन में अब किताबें साइकिल से आपके घर पर पहुंच जाएंगी! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights'बुक्स बाई बाइसाइकिल' साइकिल मेयर प्रकाश पी गोपीनाथ की अगुवाई में यहां साइकिल प्रेमियों की एक पहल हैअंग्रेजी और मलयालम पुस्तकें एवं बाल साहित्य को ग्राहकों के द्वार तक पहुंचाते हैं

तिरुवनंतपुरम: क्या आप लॉकडाउन के दौरान पुस्तकालय या किताबों की दुकानों पर नहीं जा पाने से निराश हैं ? तो परेशान मत होइए क्योंकि अब आपको अपनी पसंदीदा पुस्तकें सीधे आपके घर पर मिलेंगी और वो भी साइकिल पर। केरल की राजधानी में साइकिल से किताबें बेचने वालों ने पुस्तक-प्रेमियां के घरों तक उनकी पसंदीदा किताबें पहुंचा कर उनकी मदद करने की पहल की है। 

'बुक्स बाई बाइसाइकिल' साइकिल मेयर प्रकाश पी गोपीनाथ की अगुवाई में यहां साइकिल प्रेमियों की एक पहल है। उसके आयोजकों ने कहा कि लेखक जॉनी एम एम इस कदम के लिए जरूरी मार्गदर्शन करते हैं। वे अंग्रेजी और मलयालम पुस्तकें एवं बाल साहित्य को ग्राहकों के द्वार तक पहुंचाते हैं और उनके दाम पर बड़ी छूट भी देते हैं। 

यहां जारी एक बयान के अनुसार डी सी बुक्स, मातृभूमि बुक्स, पूर्ण बुक्स, चिंता बुक्स, ग्रीन बुक्स, कॉस्ट फोर्ड, मैत्री बुक्स और माडर्न बुक्स समेत जाने-माने प्रकाशकों ने 'बुक्स बाई बाईसाइकिल' के साथ हाथ मिलाया है आयोजकों ने कहा, 'कई ऐसे लोग हैं जो बुक स्टॉलों पर नहीं जा सकते हैं और किताबें नहीं खरीद सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'आप बस हमें अपनी जरूरत की किताब के बारे में बता दीजिए।'

Web Title: Books will now cycle to your home in lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे