मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक बाजार में आई

By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:27 IST2021-12-17T16:27:09+5:302021-12-17T16:27:09+5:30

Book on Yogi Adityanath's tenure as Chief Minister hit the market | मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक बाजार में आई

मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल पर आधारित पुस्तक बाजार में आई

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के कार्यों का लेखा-जोखा एक नयी किताब में किया गया है।

लेखक शांतनु गुप्ता द्वारा लिखित, ''द मॉंक हू ट्रांसफॉर्म्ड उत्तर प्रदेश: हाओ योगी आदित्यनाथ चेंज्ड यूपी वाला भैया' एब्यूज टू ए बैज ऑफ ऑनर'' का प्रकाशन गरुड़ प्रकाशन ने किया है।

लेखक ने पहले 'द मॉंक हू बिकम चीफ मिनिस्टर: द डेफिनिटिव बायोग्राफी ऑफ योगी आदित्यनाथ' लिखी थी, जो भाजपा नेता आदित्यनाथ के राजनीतिक नेता बनने की यात्रा का वर्णन है।

गुप्ता ने पुस्तक में लिखा है, '''योगी आदित्यनाथ पर मेरी पिछली किताब में उत्तराखंड की पहाड़ियों में पैदा होने से लेकर नाथ पंथी संत, फिर सांसद और फिर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने तक उनकी जीवन यात्रा के बारे में बताया गया था। यह पुस्तक वहां से शुरू होगी और इसमें मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के बारे में बताया गया है।

पुस्तक फिलहाल ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री से लिये उपलब्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Book on Yogi Adityanath's tenure as Chief Minister hit the market

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे