बोम्मई ने सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताया

By भाषा | Updated: December 8, 2021 17:20 IST2021-12-08T17:20:27+5:302021-12-08T17:20:27+5:30

Bommai expressed grief over the crash of the Air Force helicopter carrying CDS Bipin Rawat | बोम्मई ने सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताया

बोम्मई ने सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताया

बेंगलुरु, आठ दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त किया। इस हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत भी सवार थे।

उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल पर तलाशी एवं बचाव अभियान जारी है।

बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। मैं और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। देश सदमे की स्थिति में है।’’

जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह हादसा कोहरे के कारण कथित तौर पर कम दृश्यता की वजह से हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bommai expressed grief over the crash of the Air Force helicopter carrying CDS Bipin Rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे