लाइव न्यूज़ :

बॉम्बे हाईकोर्ट ने मछुआरों को 10 करोड़ रुपये अंतरिम मुआवजा देने का आदेश दिया, जानिए क्यों

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 23, 2022 18:51 IST

मुंबई में सायन-पनवेल राजमार्ग पर बन रहे छह लेन वाले ठाणे क्रीक ब्रिज (टीसीबी) - तीन के बनने के कारण हजारों मछुआरे परिवारों को विस्थापित होना पड़ा रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम को आदेश दिया है कि वो 10 करोड़ रुपये की अंतरिम मुआवजा राशि पीड़ित परिवारों को दे।

Open in App
ठळक मुद्देहाईकोर्ट ने एमएसआरडीसी से कहा कि वो मछुआरों को 10 करोड़ रुपये का अंतरिम मुआवजा दें प्रभावित प्रति परिवार के बीच यह धनराशि एक-एक लाख रुपये बांटी जाएगीहाईकोर्ट ने कहा कि यह केवल अंतरिम मुआवजे की धनराशि है, पूरा पैसा तीन महीनों में दें

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को वाशी के पास तीसरे ठाणे क्रीक ब्रिज के निर्माण से प्रभावित हो रहे मछुआरों के परिवारों को 10 करोड़ रुपये का अंतरिम मुआवजा देने का आदेश दिया है।

मामले में सुनवाई करते हुए जस्टिस एसजे कथावाला और जस्टिस मिलिंद जाधव की बेंच ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी ) को अदालत में 10 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया है क्योंकि अगस्त 2021 में गठित एक समिति के द्वारा प्रभावित मछुआरे परिवार के लोगों को मुआवजा देने का आदेश दिया था लेकिन एमएसआरडीसी की ओर से उस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई।

दोनों जजों की बेंच ने बुधवार को एमएसआरडीसी को आदेश दिया कि वो दो हफ्ते के भीतर 10 करोड़ रुपये हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के पास जमा करा दें। मुआवजे में मिले इन रुपयों को मछुआरों की सहकारी संस्था परियोजना से प्रभावित प्रति परिवार को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देगी। 

हाईकोर्ट ने कहा कि यह केवल अंतरिम मुआवजे की धनराशि है और एमएसआरडीसी तीन महीने के भीतर प्रभावित परिवारों को देने वाले अंतिम मुआवजे का निर्धारण करे।

अगस्त 2021 में इसी बेंच ने मछुआरों की सहकारी समिति द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश पारित किया था, जिसमें ठाणे क्रीक में और उसके आसपास रहने वाले मछुआरे समुदाय के प्रभावित परिवारों का मुद्दा उठाया गया था। 

तब हाईकोर्ट ने सायन-पनवेल राजमार्ग पर बन रहे छह लेन वाले ठाणे क्रीक ब्रिज (टीसीबी) - तीन के निर्माण का रास्ता साफ करते हुए कहा था कि यह परियोजना खाड़ी के आसपास रहने वाले मछुआरों के अधिकार को प्रभावित करेगी।

उस समय हाईकोर्ट की बेंच ने परियोजना से प्रभावित होने वाले परिवारों को दी जाने वाली मुआवजे की राशि निर्धारित करने के लिए एक 'टीसीबी मुआवजा समिति' गठित करने का निर्देश दिया था। इस साल फरवरी में मुआवजे को लेकर केस दायर करने वाले याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील जमान अली ने हाईकोर्ट को बताया कि पीड़ित मछुआरों को अभी भी कोई मुआवजा नहीं दिया गया है।

जिसके बाद हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता शरण जगतियानी को एमिकस क्यूरी (अदालत की सहायता के लिए) नियुक्त किया। जगतियानी ने अदालत को बताया था कि इस परियोजना से आसपास रहने वाले मछुआरों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसलिए इन्हें जल्द से जल्द मुआवजा मिलना चाहिए। 

टॅग्स :बॉम्बे हाई कोर्टमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण