बॉलीवुड मादक पदार्थ मामला : ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को जमानत मिली

By भाषा | Updated: November 19, 2020 21:09 IST2020-11-19T21:09:11+5:302020-11-19T21:09:11+5:30

Bollywood drug case: Australian citizen gets bail | बॉलीवुड मादक पदार्थ मामला : ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को जमानत मिली

बॉलीवुड मादक पदार्थ मामला : ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को जमानत मिली

मुंबई, 19 नवंबर मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड में कथित रूप से मादक पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार ऑस्ट्रेलियाई नागरिक पॉल बारटेल्स को बृहस्पतिवार को जमानत दे दी।

बारटेल्स को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। वह अभिनेता अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रियाला का भाई और एगिसिलाओस डेमेट्रिडस का मित्र है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जून में हुई मौत के बाद से बॉलीवुड में मादक पदार्थों के इस्तेमाल मामले की जांच कर रही एनसीबी ने इस महीने की शरुआत में अर्जुन रामपाल से भी पूछताछ की थी।

विशेष एनडीपीएस अदालत ने कहा कि बारटेल्स के खिलाफ कोई ‘पुख्ता सबूत’ नहीं है।

बारटेल्स की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आबाद पोंडा और अधिवक्ता सुभाष जाधव ने दलील दी कि एनसीबी को उनके मुवक्किल के आवास की 11 नवंबर को ली गई तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।

अंतरराष्ट्रीय विनिर्माण ठेकेदार के साथ इंजीनियरिंग प्रबंधक के रूप में काम कर रहे बारटेल्स पर आरोप है कि उसने एगिसिलाओस डेमेट्रिडस के साथ मिलकर मादक पदार्थ खरीदने की साजिश की।

न्यायाधीश एच. एस. सतभाई ने अपने आदेश में कहा कि बताया गया है कि बारटेल्स के खिलाफ आरोप सह-आरोपियों एगिसिलाओस डेमेट्रिडस और निखिल सल्दान्हा और आरोपी के साथ कुछ लोगों के संदेशों के आदान-प्रदान पर आधारित है।

अदालत ने कहा, ‘‘बताए गए संदेशों के आधार पर यह साबित करने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त था... लेकिन फिलहाल इस स्तर पर संदेश मादक पदार्थ तस्कर के रूप में आरोपी की भूमिका साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।’’

अदालत ने यह भी कहा कि एनसीबी ने बारटेल्स को गिरफ्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, लेकिन उसकी हिरासत की मांग नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bollywood drug case: Australian citizen gets bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे