बॉलीवुड हस्तियों ने जनरल रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर शोक प्रकट किया

By भाषा | Updated: December 8, 2021 20:06 IST2021-12-08T20:06:51+5:302021-12-08T20:06:51+5:30

Bollywood celebrities condole the death of General Rawat in a helicopter crash | बॉलीवुड हस्तियों ने जनरल रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर शोक प्रकट किया

बॉलीवुड हस्तियों ने जनरल रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर शोक प्रकट किया

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन हो जाने पर बुधवार को अभिनेता अनुपम खेर, कमल हासन और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर सहित अन्य फिल्फी हस्तियों ने शोक प्रकट किया।

भारतीय वायुसेना ने कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उस पर सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।

अभिनेता-नेता उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, ‘‘जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य की आत्मा को शांति मिले। ...परिवार के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करती हूं। ओम शांति। ’’

प्रख्यात अभिनेता-नेता कमल हासन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम हाथ जोड़ कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ उन्होंने रावत की एक तस्वीर भी साझा की

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने लिखा, ‘‘यह सैनिकों के परिवारों और रावत परिवार के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। ओम शांति। ’’

‘न्यूटन’ और ‘मसान’ जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा ने लिखा, ‘‘ओम शांति। ’’

अभिनेता अनुपम खेर ने अपना दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह रावत और अन्य सैन्य अधिकारियों के गुजर जाने की खबर सुन कर बहुत दुखी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bollywood celebrities condole the death of General Rawat in a helicopter crash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे