बोइंग ने विमानन क्षेत्र में रख-रखाव की अग्रणी कंपनी एयर वर्क्स के साथ रणनीतिक भागीदारी की
By भाषा | Updated: February 4, 2021 22:10 IST2021-02-04T22:10:12+5:302021-02-04T22:10:12+5:30

बोइंग ने विमानन क्षेत्र में रख-रखाव की अग्रणी कंपनी एयर वर्क्स के साथ रणनीतिक भागीदारी की
नयी दिल्ली, चार फरवरी अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कहा है कि उसने अपने विमानों के रख-रखाव, मरम्मत कार्य के लिए एयर वर्क्स ग्रुप के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत नौसेना के पोसीडोन 8 आई समुद्री गश्ती विमान और वायुसेना के वीआईपी बेड़े की मरम्मत, रख-रखाव का काम भी होगा।
बोइंग डिफेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र आहूजा ने बताया कि एयर वर्क्स के साथ समझौते से भारत में रक्षा क्षेत्र के उसके उपभोक्ताओं के लिए काफी सहूलियत होगी।
कंपनी ने कहा है कि एयर वर्क्स के साथ रणनीतिक भागीदारी हाल में शुरू बोइंग इंडिया रिपेयर डेवलपमेंट एंड सस्टेनमेंट (बर्ड्स) पहल के तहत उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
‘बर्ड्स’ पहल के तहत बोइंग कंपनी और उसकी सहयोगी आपूर्तिकर्ता कंपनियां रक्षा क्षेत्र के और वाणिज्यिक विमानों की इंजीनियरिंग, रख-रखाव, दक्षता, मरम्मत सेवाएं मुहैया कराती है।
बोइंग ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद रख-रखाव, कल-पुर्जे की मरम्मत, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के कर्मियों को प्रशिक्षण और कुशल बनाना है।
एयर वर्क्स ग्रुप विमानों का रख-रखाव तथा मरम्मत का काम करने वाली अग्रणी कंपनी है और इसकी मौजूदगी 27 शहरों में है।
एयर वर्क्स के एमडी और सीईओ डी आनंद भास्कर ने कहा कि बोइंग के साथ रणनीतिक भागीदारी से कंपनी की दक्षता और बढ़ेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।