लापता युवक का शव तालाब से बरामद

By भाषा | Updated: February 10, 2021 15:15 IST2021-02-10T15:15:57+5:302021-02-10T15:15:57+5:30

Body of missing youth recovered from pond | लापता युवक का शव तालाब से बरामद

लापता युवक का शव तालाब से बरामद

बांदा (उप्र), 10 फरवरी उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के अलीगंज इलाके में स्थित अपने घर से रहस्यमयी तरीके से पांच दिन से लापता चल रहे युवक का शव बुधवार सुबह तालाब में पाया गया।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयश्याम शुक्ला ने बताया कि बुधवार सुबह एक युवक का शव तालाब में पाया गया। उसकी पहचान अलीगंज के खूंटी चौराहे में रहने वाले मोहम्मद असलम (20) के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि असलम छह फरवरी की शाम अपने घर से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।

एसएचओ ने कहा कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक शराब के नशे में तालाब में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी।

शुक्ला ने कहा कि मौत की असली वजह जानने के लिए शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Body of missing youth recovered from pond

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे