छात्रावास के कमरे में लटकता मिला मेडिकल छात्र का शव

By भाषा | Updated: February 24, 2021 19:31 IST2021-02-24T19:31:14+5:302021-02-24T19:31:14+5:30

Body of medical student found hanging in hostel room | छात्रावास के कमरे में लटकता मिला मेडिकल छात्र का शव

छात्रावास के कमरे में लटकता मिला मेडिकल छात्र का शव

आइजोल, 24 फरवरी मिजोरम में बुधवार को जोराम मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के कमरे में 21 वर्षीय मेडिकल छात्र का शव पंखे से लटकता पाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मृतक छात्र की पहचान नजर चकमा के रूप में हुई जो दक्षिणी मिजोरम के लौंगतलाई जिले का रहने वाला था।

मिजोरम पुलिस उपमहानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) लालबिक्थांगा ख्यांगते ने पीटीआई-भाषा से कहा कि चकमा ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था जबकि उसके मित्र बेडमिंटन खेल रहे थे।

उन्होंने बताया कि चकमा के साथ रहने वाला छात्र और चौकीदार ने दरवाजा तोड़ा और उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

चकमा एमबीबीएस की प्रथम वर्ष का छात्र था और हाल ही में हुई परीक्षा में फेल होने के चलते अवसाद में था।

चकमा के साथ कमरे में रहने वाले छात्र के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र मंगलवार से ही अवासद में था और वह खाना भी नहीं खा रहा था।

डीआईजी ने कहा कि यह साफ तौर पर आत्महत्या का मामला जान पड़ता है।

हालांकि, कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Body of medical student found hanging in hostel room

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे