गोरखपुर में पांच वर्षीय बच्‍चे का शव गन्ने के खेत में मिला

By भाषा | Updated: August 19, 2021 18:56 IST2021-08-19T18:56:20+5:302021-08-19T18:56:20+5:30

Body of five year old boy found in sugarcane field in Gorakhpur | गोरखपुर में पांच वर्षीय बच्‍चे का शव गन्ने के खेत में मिला

गोरखपुर में पांच वर्षीय बच्‍चे का शव गन्ने के खेत में मिला

गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक गन्ने के खेत से पांच वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया है।गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन कुमार टाडा ने बताया, ‘‘ हमें पिपराइच क्षेत्र के मटिहनिया सोमाली गांव के लापता पांच साल के बच्चे के बारे में जानकारी मिली जिसका शव ग्रामीणों की मदद से उसके गांव के पास गन्ने के खेत से मिला। उसके हाथ बंधे हुए थे और शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे।''उन्होंने कहा कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने इस कृत्य में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है। डाक्‍टर टाडा ने कहा कि बच्चे के परिवार के सदस्यों ने अब तक किसी के खिलाफ अपना संदेह व्यक्त नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पूरे इलाके का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि बच्चे का पिता दिलीप बुधवार रात अपनी पत्नी सुमन, बड़े बेटे नरेंद्र और छोटे बेटे नागेंद्र के साथ छत पर सो रहा था। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब दिलीप ने अपने छोटे बेटे नागेंद्र को लापता पाया तो पुलिस को इसकी सूचना दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Body of five year old boy found in sugarcane field in Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tada