कानपुर (उप्र), चार जनवरी कानपुर जिले के बिल्हौर के अलौलपुर गांव में सोमवार को एक प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस के अनुसार मरने वालों की पहचान विकास सिंह (22) और आरती (19) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘पुलिस मामले में जांच कर रही है, हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।’’
उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास और आरती प्रेमी-प्रेमिका थे और पिछले काफी दिनों से एक दूसरे को जानते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।