महानंदा नदी में पलटी मालदा से कटिहार आ रही नाव, 50 लोग थे सवार, 2 शव बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2019 07:49 AM2019-10-04T07:49:01+5:302019-10-04T07:49:01+5:30

घटना मालदा जिले के चंचल पुलिस थाने की है। हादसा गुरुवार रात उस वक्त हुआ, जब महानंदा नदी में एक नौका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। लोग नौका प्रतियोगिता देखने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

boat capsized with 50 people from Malda to Bihar's Katiha in Mahananda river, news updates in Hindi | महानंदा नदी में पलटी मालदा से कटिहार आ रही नाव, 50 लोग थे सवार, 2 शव बरामद

महानंदा नदी में पलटी मालदा से कटिहार आ रही नाव, 50 लोग थे सवार, 2 शव बरामद

Highlights एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य जारी है।नाव में लोगों के अलावा साइकिल और मोटर साइकिल भी मौजूद थी।

पश्चिम बंगाल के मालदा से बिहार के कटिहार आ रही एक नाव गुरुवार रात महानंदा नदी में पलट गई। इस नाव में  50 लोगों के सवार होने की सूचना है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 28 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना मालदा जिले के चंचल पुलिस थाने की है। हादसा गुरुवार रात उस वक्त हुआ, जब महानंदा नदी में एक नौका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। लोग नौका प्रतियोगिता देखने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

नाव में लोगों के अलावा साइकिल और मोटर साइकिल भी मौजूद थी। नाव में क्षमता से अधिक वजन होने की वजह से मुकुंदपुर घाट पर पहुंचने से पहले ही नाव महानंदा नदी में पलट गई।

घटना के बारे में मालदा के एसपी आलोक रजारिया के अनुसार फिलहाल दो शव बरामद किए गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि नाव पर कई लोग सवार थे। मौके पर अधिकारी मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Web Title: boat capsized with 50 people from Malda to Bihar's Katiha in Mahananda river, news updates in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे