बीमएमसी ने 22 अक्टूबर से कोविड नियमों के पालन के साथ सिनेमा हॉल, थिएटर खोलने की अनुमति दी

By भाषा | Updated: October 19, 2021 00:18 IST2021-10-19T00:18:13+5:302021-10-19T00:18:13+5:30

BMC allows opening of cinema halls, theaters from October 22 with compliance with Kovid rules | बीमएमसी ने 22 अक्टूबर से कोविड नियमों के पालन के साथ सिनेमा हॉल, थिएटर खोलने की अनुमति दी

बीमएमसी ने 22 अक्टूबर से कोविड नियमों के पालन के साथ सिनेमा हॉल, थिएटर खोलने की अनुमति दी

मुंबई, 18 अक्टूबर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सोमवार को शहर के सिनेमा हॉल, थिएटर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभागारों को 22 अक्टूबर से कोविड-19 दिशानिर्देशों के साथ फिर से खोलने की अनुमति दे दी।

एक परिपत्र में नगर निकाय ने कहा कि इन प्रतिष्ठानों को फिर से खोलने से संबंधित एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया), जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा तीन अलग-अलग आदेशों के माध्यम से जारी किए गए थे, बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों में लागू होंगे।

पिछले हफ्ते महाराष्ट्र सरकार ने राज्य भर में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, ड्रामा थिएटर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सभागारों को फिर से खोलने के संबंध में एसओपी जारी किए थे।

पिछले महीने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कमी के संकेत दिखने के बाद घोषणा की थी कि सिनेमा हॉल और थिएटर 22 अक्टूबर से फिर से खुल सकते हैं और प्रतिबंधों में ढील दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BMC allows opening of cinema halls, theaters from October 22 with compliance with Kovid rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे