ब्लिंकन ने भारत में दलाई लामा के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

By भाषा | Published: July 28, 2021 07:16 PM2021-07-28T19:16:41+5:302021-07-28T19:16:41+5:30

Blinken meets representatives of the Dalai Lama in India | ब्लिंकन ने भारत में दलाई लामा के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

ब्लिंकन ने भारत में दलाई लामा के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 28 जुलाई अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसे बाइडन प्रशासन द्वारा चीन को दिया गया साफ संकेत माना जा रहा है कि वह तिब्बत मुद्दे का समर्थन जारी रखेगा।

बैठक में निर्वासित तिब्बत सरकार के अधिकारी और दलाई लामा के प्रतिनिधि न्गोडुप डोंगचुंग ने अमेरिका द्वारा तिब्बत आंदोलन का समर्थन जारी रखने के लिए ब्लिंकन को धन्यवाद दिया।

अमेरिकी विदेश मंत्री के प्रवक्ता से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ विदेशमंत्री ब्लिंकन को आज सुबह नयी दिल्ली में माननीय दलाई लामा, केंद्रीय तिब्बत प्रशासन के प्रतिनिधि न्गोडुप डोंगचुंग से संक्षिप्त मुलाकात का अवसर मिला।’’

इससे इतर, अन्य तिब्बती प्रतिनिधि गीशी दोरजी दामदुल ब्लिंकल द्वारा सात नागरिक समाज के सदस्यों के साथ की गई गोलमेज बैठक में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि छह जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को फोन करके उनके 86वें जन्मदिन पर बधाई दी थी, जिसे कुछ धड़ों द्वारा पूर्वी लद्दाख की सीमा पर चीन के साथ चल गतिरोध की पृष्ठभूमि में बीजिंग को दिया गया कड़ा संदेश माना जा रहा है।

वर्ष 1959 में 14वें दलाई लामा भारत चले आए थे। चीन के सरकारी अधिकारियों और दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के बीच वर्ष 2010 से कोई बातचीत नहीं हुई है।

चीन ने पूर्व में दलाई लामा पर आरोप लगाया था कि वह ‘अलगावादी गतिविधियों’ में शामिल हैं और तिब्बत को अलग करना चाहते हैं। वह उन्हें विभाजनकारी हस्ती मानता है। हालांकि, तिब्बती आध्यात्मिक नेता का कहना है कि वह आजादी नहीं चाहते हैं लेकिन ‘‘तिब्बत के पारंपरिक तीन प्रांतों में रह रहे सभी तिब्बतवासियों के लिए वास्तविक स्वायत्ता’’चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blinken meets representatives of the Dalai Lama in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे