जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर जंगल की आग से बारूदी सुरंगों में विस्फोट
By भाषा | Updated: June 30, 2021 21:32 IST2021-06-30T21:32:09+5:302021-06-30T21:32:09+5:30

जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर जंगल की आग से बारूदी सुरंगों में विस्फोट
जम्मू, 30 जून जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुधवार को जंगल में आग लगने से कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग नियंत्रण रेखा के पार एक जंगल में शुरू हुई और मेंढर सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में फैल गई।
अधिकारियों ने कहा कि आग के कारण करीब आधा दर्जन बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ। बारूदी सुरंग घुसपैठ रोकने के लिए लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि आग अब भी लगी हुयी है और आखिरी खबर मिलने तक इस पर काबू पाने के प्रयास जारी थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।