जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में रविवार (17 नवंबर) को IED ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में अभी तक तीन भारतीय जवानों के घायल होने की खबर आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने आर्मी के सूत्रों के मुताबिक बताया कि अखनूर सेक्टर में एक संदिग्ध विस्फोट हुआ, जिसमें तीन जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है यह धमाका तब हुआ जब सेना के जवान एक ट्रक में इधर-उधर जा रहे थे।
जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप रविवार को एक विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब सेना का एक दल पल्लनवाला इलाके के समीप गश्त कर रहा था। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है। भाषा गोला पवनेश पवनेश