यूपी: भदोही में पटाखा कारोबारी के घर में ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, कई घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 23, 2019 16:13 IST2019-02-23T14:04:42+5:302019-02-23T16:13:25+5:30

Blast at FireCracker factory in bhadohi in uttar pradesh, many people killed news updates | यूपी: भदोही में पटाखा कारोबारी के घर में ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, कई घायल

यूपी: भदोही में पटाखा कारोबारी के घर में ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के चौरी में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में करीब 10 लोगों की मौत हो गई। यह घटना चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोटहां गांव हुआ। बताया जा रहा है कि घर के अंदर फटाखा बनाया जा रहा था। अचानक ब्लास्ट से घर भी ढह गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है। हालांकि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है। 

घटना स्थल पर भदोही के डीएम और एसपी मौजूद हैं। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दीवारें चटक गई। मौके पर चार शवों को मलबे से बाहर निकाला गया है। हालांकि अभी भी और लोगों के दबे होने की आशंका है।  


उत्तर प्रदेश के भदोही की एक दुकान में शनिवार को हुये धमाके में मरने वाले 13 लोगों में से 10 लोग पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले थे। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह दावा किया है। 

मालदा के जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस की 10 सदस्यीय टीम शनिवार रात भदोही के लिए रवाना हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि भदोही में शनिवार दोपहर एक दुकान में हुए विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। इस घटना में पास में बने तीन मकान भी धाराशायी हो गए। 

भदोही जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह धमाका रोहटा बाज़ार की एक दुकान पर हुआ, जिसे कालियार मंसूरी नामक व्यक्ति चला रहा था। उसका बेटा दुकान के पीछे कालीन का कारखाना चलाता है और उसके कर्मचारी मलबे में फंसे हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि मंसूरी रूप से अवैध पटाखे बनाने के कारोबार में भी शामिल था।

भट्टाचार्य ने कहा, "मालदा के नौ लोग विस्फोट में मारे गए हैं।"  मालदा जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर अपने भदोही समकक्ष से बात की।

भट्टाचार्य ने कहा कि दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक भी एक-दूसरे के संपर्क में बने हुये हैं उन्होंने कहा कि जिले से लगभग 20 लोगों के एक दल ने हाल ही में कालीन कारखाने में काम करना शुरू किया था। 

मानिकचक के खंड विकास अधिकारी सुरजीत पंडित ने कहा कि मृतकों में से आठ इनायतपुर के और एक व्यक्ति मथुरापुर ग्राम पंचायत का है। मालदा के कई मजदूर दूसरे राज्यों में काम करने के लिए जाते रहते हैं। 
 

Web Title: Blast at FireCracker factory in bhadohi in uttar pradesh, many people killed news updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे