अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए ‘कंबल बैंक’ शुरू किया गया

By भाषा | Updated: December 17, 2021 13:22 IST2021-12-17T13:22:04+5:302021-12-17T13:22:04+5:30

'Blanket Bank' started for the relatives of hospitalized patients | अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए ‘कंबल बैंक’ शुरू किया गया

अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए ‘कंबल बैंक’ शुरू किया गया

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की ठंड के बीच एक अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ आए तीमारदारों को कंबल मुहैया कराने के मकसद से एक संस्था ने ‘कंबल बैंक’ शुरु किया है।

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ‘आओ साथ चलें’ संस्था की ओर से संचालित इस ‘कंबल बैंक’ का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया।

संस्था ने एक बयान में लेखी के हवाले से कहा है, “अस्पताल में मरीजों का इलाज कराने आये लोग कई बार ठंड से बचने का उपाय न होने की वजह से खुद बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में कंबल बैंक ठंड से उन्हें सुरक्षित रखने में मददगार होगा।”

संस्था के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली भाजपा के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल ने बताया, “ संस्था दो स्तरों पर कार्य कर रही है। पहला, अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के तीमारदारों को ‘प्रसादम’ अभियान के तहत भोजन उपलब्ध कराया जाता है, ताकि वे भूखे न रहें। वहीं दूसरा यह है कि कोई भी ठंड की वजह से बीमार न पड़े, इसके लिए मरीजों के तीमारदारों को नि:शुल्क कंबल देने के वास्ते कंबल बैंक शुरू किया गया है।”

उन्होंने बताया कि पिछले साल ‘कंबल बैंक’ की शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Blanket Bank' started for the relatives of hospitalized patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे