मुजफ्फरनगर में बीकेयू कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन
By भाषा | Updated: March 26, 2021 19:52 IST2021-03-26T19:52:01+5:302021-03-26T19:52:01+5:30

मुजफ्फरनगर में बीकेयू कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के खिलाफ किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर (उप्र), 26 मार्च भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के सदस्यों ने मुजफ्फनगर जिले में तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आहूत ‘भारत बंद’ के दौरान विरोध प्रदर्शन किया और जिले में कई स्थानों पर मार्ग बंद कर दिया।
बीकेयू के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के रामपुर तिराहा और नावला कोठी पर सड़कों को बंद कर दिया।
कार्यकर्ताओं ने मीरानपुर में मुजफ्फरनगर-बिजनौर मार्ग, लालूखेड़ी में मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग और रोहाना में सहारनपुर-दिल्ली राजमार्ग पर यातायात को बाधित किया। इसी बीच मुजफ्फरनगर में ‘भारत बंद’ के दौरान सभी बाजार खुले रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।