बीकेयू ने 26 मार्च को हड़ताल में शामिल होने के लिए नोएडा के युवाओं का आह्वान किया

By भाषा | Updated: March 17, 2021 00:40 IST2021-03-17T00:40:11+5:302021-03-17T00:40:11+5:30

BKU calls on the youth of Noida to join the strike on 26 March | बीकेयू ने 26 मार्च को हड़ताल में शामिल होने के लिए नोएडा के युवाओं का आह्वान किया

बीकेयू ने 26 मार्च को हड़ताल में शामिल होने के लिए नोएडा के युवाओं का आह्वान किया

नोएडा, 16 मार्च भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर 26 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल में शामिल होने के लिए नोएडा के युवाओं का आह्वान किया है।

बीकेयू के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

संगठन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 26 मार्च को ‘चक्का जाम’ में शामिल होने के लिए नोएडा के युवाओं का आह्वान किया है। बीकेयू के सदस्य नोएडा में कोई अवरोधक नहीं लगाएंगे लेकिन हमने चक्का जाम को समर्थन दिया है।’’

मलिक ने कहा कि टिकैत ने बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन के लिए युवाओं का आह्वान किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BKU calls on the youth of Noida to join the strike on 26 March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे