लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल में भाजयुमो नेता की हत्या, भाजपा ने किया आम हड़ताल का आह्वान

By भाषा | Updated: October 19, 2021 00:12 IST

Open in App

रायगंज (पश्चिम बंगाल), 18 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के 37 वर्षीय एक नेता की उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सना अख्तर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे भाजपा की युवा शाखा के स्थानीय नेता मिथुन घोष पर गोली चलायी गयी और उन्हें घायल अवस्था में रायगंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घोष दो अन्य व्यक्तियों के साथ बाहर गये थे और दो हथियार लाये थे, उन्हीं हथियारों में से एक से उन पर गोली चलायी गयी।

भाजपा ने इस हत्या के विरोध में मंगलवार को उत्तर दिनाजपुर जिले में आठ घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया है।

अख्तर ने कहा, ‘‘अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कैसे घटी। यह भी ज्ञात नहीं है कि वह दो आग्नेयास्त्र क्यों लाये थे। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

घोष के चचेरे भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि जिन दो लोगों के साथ मिथुन रविवार को बाहर गये थे, वे ही इस हत्या में शामिल हैं। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश चल रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कहा कि हत्या का संबंध अब तक किसी राजनीतिक मामले से नहीं पाया गया है।

स्थानीय भाजपा नेताओं ने दावा किया कि मिथुन घोष की हत्या के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का हाथ है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर कहा, "उत्तर दिनाजपुर जिले के इताहर इलाके में बदमाशों ने भाजयुमो नेता मिथुन घोष की गोली मार कर हत्या कर दी। यह तृणमूल की करतूत है, खून के प्यासे असामाजिक शिकारी कुत्ते जिन्होंने मालिक के आदेश पर इस काम को अंजाम दिया, स्थिति बदलने पर कार्रवाई की जाएगी। हम मिथुन घोष को नहीं भूलेंगे।"

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मंगलवार सुबह छह बजे से जिले में आठ घंटे की आम हड़ताल की घोषणा की है।

भाजपा के उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष बासुदेव सरकार ने कहा, "यह एक सुनियोजित हत्या है। अगर 24 घंटे के भीतर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम जिले भर में आंदोलन शुरू करेंगे।"

मृतक के पिता शांतु घोष ने दावा किया कि एक स्थानीय तृणमूल नेता के नेतृत्व में एक समूह ने उनके बेटे पर उस समय गोली चला दी जब वह रविवार रात घर में प्रवेश कर रहे थे।

तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने इन आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा, "तृणमूल कांग्रेस इस घटना में बिल्कुल भी शामिल नहीं है। पुलिस जांच जारी है। सच्चाई सामने आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटHaryana vs Jharkhand, Final: 18 दिसंबर को झारखंड-हरियाणा में फाइनल मुकाबला, मप्र, राजस्थान, मुंबई, आंध्र, हैदराबाद और पंजाब बाहर

क्रिकेटIPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

क्रिकेटIPL 2026 Auction: मुंबई के सरफराज खान को CSK ₹75 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा, पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे

क्रिकेटIPL Auction: सबसे महंगे अनकैप्‍ड प्‍लेयर Prashant Veer, 14.20 करोड़ में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने खरीदा

भारत अधिक खबरें

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

भारतहरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा