लाइव न्यूज़ :

भाजपा की ‘तिरंगा यात्रा’ हरियाणा के भिवानी से शुरू

By भाषा | Updated: August 1, 2021 18:37 IST

Open in App

भिवानी, एक अगस्त देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले भाजपा की दो सप्ताह तक चलने वाली ‘तिरंगा यात्रा’ रविवार को हरियाणा के भिवानी से शुरू हुई। हरियाणा में भाजपा इकाई के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने दावा किया कि इस कार्यक्रम में हजारों किसानों ने भी हिस्सा लिया।

धनखड़, राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ ‘यात्रा’ के दौरान ट्रैक्टर पर बैठे और बहल से लोहारु का 30 किलोमीटर रास्ता तय किया। इस दौरान उनके ट्रैक्टर के दोनों ओर तिरंगे लगे हुए थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तिरंगा लगे ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों ने भी हिस्सा लिया।

भाजपा के मुताबिक करीब दो सप्ताह तक चलने वाली ‘यात्रा’ हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और पार्टी के वरिष्ठ नेता इसमें शामिल होंगे।

धनखड़ ने दावा किया कि रविवार के कार्यक्रम में हजारों किसानों ने हिस्सा लिया। वहीं, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे 40 किसान संगठनों के साझा मंच संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि वह ‘यात्रा’ का विरोध नहीं करेगा।

उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान भाजपा-जजपा नेताओं के सार्वजनिक कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। बहल से ‘यात्रा’ शुरू करने से पहले भाजपा नेताओं और अन्य ने महान क्रांतिकारी भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान ‘यात्रा’ में शामिल नेता और लोग ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे।

दो सप्ताह चलने वाली यात्रा के दौरान भाजपा नेता महान स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम सेनानियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। धनखड़ ने कहा कि ‘तिरंगा यात्रा’ का उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना का प्रवाह करना, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को रेखांकित करना और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है।

विपक्ष पर हमला करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जो इस ‘यात्रा’ को राजनीतिक चश्मे से देखते हैं, वे अपनी संकुचित मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं।’’ उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों पर किसानों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़ ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?