'महबूबा मुफ्ती के खिलाफ हो देशद्रोह की कार्रवाई', झंडे वाले बयान पर BJP को आपत्ति

By स्वाति सिंह | Published: October 24, 2020 01:15 PM2020-10-24T13:15:22+5:302020-10-24T13:15:22+5:30

महबूबा के बयान पर हमला बोलते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविन्दर राणा ने कहा, "मैं लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा जी से अनुरोध करूंगा कि वो इस देशद्रोही टिप्पणी का संज्ञान लें और महबूबा पर देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया जाय और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाय।"

BJP's objection to Mehbooba Mufti's flag statement, raised demand for treason | 'महबूबा मुफ्ती के खिलाफ हो देशद्रोह की कार्रवाई', झंडे वाले बयान पर BJP को आपत्ति

महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि उन्होंने कहा, "हम राष्ट्रीय ध्वज को तभी उठाएंगे, जब हमारे राज्य के ध्वज को वापस लाया जाएगा।

Highlightsशुक्रवार को महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स की थी। बीजेपी ने मांग की है कि महबूबा के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में कार्रवाई की जाय।

श्रीनगर:  लगभग 14 महीने तक नजरबंदी में रहने के बाद रिहा हुई जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ( Peoples' Democratic Party) की चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehooba Mufti) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स की थी। इस दौरान उनके द्वारा दिए भाषण को भाजपा ने देशद्रोह बताया है। बीजेपी ने मांग की है कि महबूबा के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में कार्रवाई की जाय। वहीं, कांग्रेस ने भी उनके इस बयान की आलोचना की है। 

महबूबा के बयान पर हमला बोलते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविन्दर राणा ने कहा, "मैं लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा जी से अनुरोध करूंगा कि वो इस देशद्रोही टिप्पणी का संज्ञान लें और महबूबा पर देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया जाय और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाय।" उन्होंने कहा, "हम अपने ध्वज, देश और मातृभूमि के लिए खून की हर बूंद का बलिदान कर देंगे। जम्मू और कश्मीर हमारे देश का एक अभिन्न अंग है, इसलिए केवल एक ध्वज ही फहराया जा सकता है...और वह है राष्ट्रीय ध्वज।"

उन्होंने कहा कि अब कोई भी सरकार इसे पलटने का फैसला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, "मैं महबूबा मुफ़्ती जैसे नेताओं को चेतावनी देता हूं कि वे कश्मीर के लोगों को भड़काने की कोशिश न करें। हम किसी को भी शांति, सामान्यता और भाईचारे को बिगाड़ने की अनुमति नहीं देंगे। अगर कुछ भी गलत होता है, तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे।"

बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस में  महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि उन्होंने कहा, "हम राष्ट्रीय ध्वज को तभी उठाएंगे, जब हमारे राज्य के ध्वज को वापस लाया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज केवल इस (जम्मू और कश्मीर) ध्वज और संविधान वजह से है। हम इसी ध्वज के कारण देश के बाकी हिस्सों से जुड़े हुए हैं।" 

Web Title: BJP's objection to Mehbooba Mufti's flag statement, raised demand for treason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे