भाजपा का नया कश्मीर का झांसा अब मजाक बन गया है : गुपकर घोषणापत्र गठबंधन

By भाषा | Updated: August 4, 2021 15:48 IST2021-08-04T15:48:02+5:302021-08-04T15:48:02+5:30

BJP's new Kashmir hoax has now become a joke: Gupkar Manifesto Alliance | भाजपा का नया कश्मीर का झांसा अब मजाक बन गया है : गुपकर घोषणापत्र गठबंधन

भाजपा का नया कश्मीर का झांसा अब मजाक बन गया है : गुपकर घोषणापत्र गठबंधन

श्रीनगर, चार अगस्त जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने की दूसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने बुधवार को कहा कि भाजपा का ''नया कश्मीर'' का झांसा एक मजाक बन गया है और लोगों ने अगस्त 2019 के कदम की निरर्थकता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।

गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से एकजुट होने की अपील की और कहा, ''हम हार नहीं मानेंगे बल्कि हर अवसर का उपयोग करके शांतिपूर्ण व कानूनी तरीकों से अपने अधिकारों की रक्षा के लिये संघर्ष जारी रखेंगे।''

पीएजीडी के प्रवक्ता व माकपा के वरिष्ठ नेता एम वाई तारिगामी ने यहां एक बयान में कहा, ''पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर भारत के संविधान पर हुए अभूतपूर्व हमले के दो साल पूरे होने वाले हैं, जिससे भारत संघ के साथ हमारे संबंधों को बहुत नुकसान पहुंचा। जम्मू-कश्मीर के संविधान को ध्वस्त करके सरकार ने संवैधानिकता की सभी सीमाएं पार कर दीं।''

नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) समेत जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के विभिन्न दलों के गठबंधन पीएजीडी (गुपकर) ने कहा कि वह आशा करता है कि केन्द्र सरकार को पांच अगस्त 2019 के अपने निर्णय की निरर्थकता का अहसास होगा।

पीएजीडी नेता ने कहा, ''भाजपा के नया कश्मीर का झांसा अब एक मजाक बन गया है। जनता ने सत्ता पर काबिज लोगों से सवाल करना शुरू कर दिया है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर को तबाह करके क्या हासिल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's new Kashmir hoax has now become a joke: Gupkar Manifesto Alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे