कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, अमित शाह का दावा- अगले 50 सालों तक कोई नहीं हरा सकता
By धीरज पाल | Updated: September 9, 2018 19:33 IST2018-09-09T19:16:48+5:302018-09-09T19:33:47+5:30
दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पर आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन था। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महागठबंधन में नेतृत्व का पता नहीं, नीति अस्पष्ट है और नियत भ्रष्ट है। उधर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि साल 2019 का चुनाव जीत रहे हैं।

कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, अमित शाह का दावा- अगले 50 सालों तक कोई नहीं हरा सकता
नई दिल्ली, 09 सितंबर: दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पर आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन था। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होनें कांग्रेस की नियती को लेकर कहा कि महागठबंधन में नेतृत्व का पता नहीं, नीति अस्पष्ट है और नियत भ्रष्ट है। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है उन्होंने अगले 50 सालों तक नहीं हारने का दावा ठोका। बीजेपी कार्यकारणी बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा कि साल 2019 का चुनाव जीत रहे हैं। साल 2019 के बाद 50 सालों तक कोई हमें हरा नहीं सकता है।
कार्यकारणी बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें पीएम मोदी और राजनाथ सिंह की बातों को मीडिया के सामने रखा।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बैठक में अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हम साल 2019 का चुनाव जीत रहे हैं और साल 2019 चुनाव के बाद हमें कोई 50 सालोंं तक नहीं हरा सकता है।
Party President Amit Shah also said that we will win 2019 polls&after 2019 polls victory, nobody will be able to remove us for next 50 years. We are not saying this out of pride but on basis of our work: Union Minister Ravi Shankar Prasad after BJP's national executive meeting pic.twitter.com/S3gpaK8pQB
— ANI (@ANI) September 9, 2018
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए अपने भाषण में अटल जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि अटल जी ने भाजपा के विचार, संस्कार और भाजपा के नेतृत्व को एक नई ऊंचाई दी, उन्होंने कहा कि आज हमारा सूरज तो चला गया लेकिन हम जो सितारें है वो इतना चमके की विचारधारा के प्रकाश को आगे बढ़ाएं।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा है कि अटल जी ने भाजपा के विचार, संस्कार और भाजपा के नेतृत्व को एक नई ऊंचाई दी, उन्होंने कहा कि आज हमारा सूरज तो चला गया लेकिन हम जो सितारें है वो इतना चमके की विचारधारा के प्रकाश को आगे बढ़ाएं : श्री @rsprasad#BJPNEC2018
— BJP (@BJP4India) September 9, 2018
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हम विकास मानवीयता के साथ चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम देश का वैभव चाहते हैं लेकिन सादगी के धरातल पर है।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हम विकास मानवीयता के साथ चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम देश का वैभव चाहते हैं लेकिन सादगी के धरातल पर : श्री @rsprasad#BJPNEC2018pic.twitter.com/R7eTPqR63T
— BJP (@BJP4India) September 9, 2018
इससे पहले कार्यकारणी बैठक के दूसरे दिन गृहमंत्री व वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा। इस राजनीतिक प्रस्ताव को कार्यसमिति ने पास किया। इस राजनीतिक प्रस्ताव में विश्वास जताया गया है कि न्यू-इंडिया का सपना पूरा होकर ही रहेगा।
प्रकाश जावेड़कर ने प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि बैठक में राजनाथ सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा। इस राजनीतिक प्रस्ताव का मूल मुद्दा यह है कि एक नए भारत का संकल्प भारत के पीएम ने किया। और चार साल बाद हम यह कह सकते हैं कि नए भारत का संकल्प करने की दिशा में भारत ने बहुत तरक्की की है और सामाज ने भी साथ दिया है। इसलिए इस राजनीतिक प्रस्ताव में विश्वास जताया है कि नया भारत साकार होकर ही रहेगा।