केरल में भाजपा का घोषणापत्र ‘लव जेहाद पर जहरीले वादों का घालमेल’: थरूर

By भाषा | Updated: March 25, 2021 18:17 IST2021-03-25T18:17:26+5:302021-03-25T18:17:26+5:30

BJP's manifesto in Kerala 'mix of poisonous promises on love jihad': Tharoor | केरल में भाजपा का घोषणापत्र ‘लव जेहाद पर जहरीले वादों का घालमेल’: थरूर

केरल में भाजपा का घोषणापत्र ‘लव जेहाद पर जहरीले वादों का घालमेल’: थरूर

नयी दिल्ली, 25 मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने केरल विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के घोषणापत्र को लेकर बृहस्पतिवार को उस पर निशाना साधा और कहा कि यह दस्तावेज ‘लव जेहाद पर जहरीले दावों का घालमेल’ है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजग ने केरल में घोषणापत्र जारी किया है जो ‘लव जेहाद’ पर जहरीले दावों , खोखले वादों और विरोधियों से चोरी की गई कल्याणकारी योजनाओं का घालमेल है।’’

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को केरल विधानसभा चुनावों के लिये भाजपा के नेतृत्व वाले राजग का घोषणा-पत्र जारी किया। इसमें सबरीमला के लिए कानून और “लव जिहाद” के खिलाफ कानून के साथ ही हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को रोजगार और हाई स्कूल के छात्रों के लिये मुफ्त लैपटॉप समेत कई वादे किये गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's manifesto in Kerala 'mix of poisonous promises on love jihad': Tharoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे