एमपी रिजल्टः बीजेपी दिग्गज कैलाश विजयवर्गीय ने मानी हार, बेटे की भी नहीं बच रही सीट, बोले- "हमारी गलती है"

By जनार्दन पाण्डेय | Published: December 11, 2018 11:15 AM2018-12-11T11:15:44+5:302018-12-11T13:33:30+5:30

इंदौर से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय शुरूआती रुझानों में पीछे। 

BJP's firebrand leader Kailash Vijayvargi has said defeat, said to an TV anchor - "Our mistake" | एमपी रिजल्टः बीजेपी दिग्गज कैलाश विजयवर्गीय ने मानी हार, बेटे की भी नहीं बच रही सीट, बोले- "हमारी गलती है"

फाइल फोटो

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बयानवीर दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि हमारी गलती है। उन्होंने कहा कि हम तीन विधानसभा चुनाव से सरकार चला रहे थे। उन्होंने कहा कुछ एंटीकैंबेंसी और कुछ गलतियां हमसे हुई हैं।

बचती नजर आ रही है बेटे की भी सीट

इंदौर से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय शुरूआती रुझानों में पीछे।  हालांकि भाजपा के सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़ आगे चलते दिखाई दिए थे। इसके अलावा कांग्रेस के अश्विन जोशी, विशाल पटेल और अंतर सिंह दरबार आगे चल रहे हैं।

टीवी चैनलों ने कांग्रेस को दिया बहुमत

एबीपी न्यूज के लाइव चुनाव काउंटिंग कवरेज में कैलाश विजयवर्गी ने अपनी हार मानी। इसी कवरेज में एमपी में सभी 230 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं। इसमें बीजेपी 115 सीटों और बीजेपी 104 सीटों पर आगे चल रही है।

कांग्रेस ने शुरू की बैठक, कमलनाथ के घर पहुंचे दिग्गज

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को आए रुझानों में कांग्रेस मध्यप्रदेश में बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। ऐसे में कांग्रेसी खेमें में सरकार बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

दोपहर करीब साढ़े दस बजे तक जब टीवी चैनलों के रुझानों में एमपी के सभी 230 सीटों के रुझान में कांग्रेस को 112, बीजेपी को 103 और अन्य के खाते में 15 सीटें जाती दिखाई जा रही हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता व प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया और वरिष्ठ नेता दिग्‍विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के घर जाते दिखाई दिए।

Web Title: BJP's firebrand leader Kailash Vijayvargi has said defeat, said to an TV anchor - "Our mistake"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे