डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपए को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी प्रतिक्रिया, अमित मालवीय ने किया पलटवार

By मनाली रस्तोगी | Updated: October 20, 2022 18:04 IST2022-10-20T18:00:06+5:302022-10-20T18:04:50+5:30

बीजेपी आईटी-सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर एक इन्फोग्राफिक साझा किया जिसमें यूरो, ग्रेट ब्रिटेन पाउंड और ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जैसी अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट दिखाई दे रही है।

BJP's Amit Malviya hits back Mallikarjun Kharge over falling rupee | डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपए को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी प्रतिक्रिया, अमित मालवीय ने किया पलटवार

डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपए को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी प्रतिक्रिया, अमित मालवीय ने किया पलटवार

Highlightsखड़गे ने गुरुवार को डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर चिंता व्यक्त की थी, जिसके बाद मालवीय ने ट्वीट कर उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देने को कहा।खड़गे ने ट्वीट कर लिखा था कि डॉलर के मुकाबले फिर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 83 पार पहुंचा।मालवीय ने कहा कि आप कांग्रेस की गिरावट पर ध्यान दें, जो देश में लगभग सिमट चुकी है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गुरुवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अपनी पार्टी के "पतन" पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। दरअसल, खड़गे ने गुरुवार को डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर चिंता व्यक्त की थी, जिसके बाद मालवीय ने ट्वीट कर उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देने को कहा।

खड़गे ने ट्वीट कर लिखा था, "डॉलर के मुकाबले फिर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 83 पार पहुंचा। गिरता रुपया हमारी इकॉनमी के लिये काफी खतरनाक साबित हो सकता है। वित्त मंत्री ने कहा कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा, डॉलर मजबूत हो रहा है। सिर्फ बयानों से काम नहीं चलेगा, केंद्र सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाने होंगे।" वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट पर अमित मालवीय का जवाब सामने आया। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "सरकार और आरबीआई सभी उचित कदम उठा रहे हैं। जैसा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बताया रुपये में गिरावट बाकी देशों की तुलना में बहुत कम है। आप कांग्रेस की गिरावट पर ध्यान दें, जो देश में लगभग सिमट चुकी है। गुजरात और हिमाचल के चुनाव भी हैं, जिनमें हार के लिए आप जिम्मेदार होंगे।"

बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में रुपये के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीतारमण ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में कहा था कि इस मामले पर उनका विचार है कि भारतीय मुद्रा में गिरावट नहीं है बल्कि डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है। वित्त मंत्री के इस बयान की विपक्षी दलों की भारी आलोचना की थी। यही नहीं, अभी भी यह सिलसिला जारी है।

Web Title: BJP's Amit Malviya hits back Mallikarjun Kharge over falling rupee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे