डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपए को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी प्रतिक्रिया, अमित मालवीय ने किया पलटवार
By मनाली रस्तोगी | Updated: October 20, 2022 18:04 IST2022-10-20T18:00:06+5:302022-10-20T18:04:50+5:30
बीजेपी आईटी-सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर एक इन्फोग्राफिक साझा किया जिसमें यूरो, ग्रेट ब्रिटेन पाउंड और ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जैसी अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट दिखाई दे रही है।

डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपए को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी प्रतिक्रिया, अमित मालवीय ने किया पलटवार
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गुरुवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अपनी पार्टी के "पतन" पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। दरअसल, खड़गे ने गुरुवार को डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर चिंता व्यक्त की थी, जिसके बाद मालवीय ने ट्वीट कर उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देने को कहा।
खड़गे ने ट्वीट कर लिखा था, "डॉलर के मुकाबले फिर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 83 पार पहुंचा। गिरता रुपया हमारी इकॉनमी के लिये काफी खतरनाक साबित हो सकता है। वित्त मंत्री ने कहा कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा, डॉलर मजबूत हो रहा है। सिर्फ बयानों से काम नहीं चलेगा, केंद्र सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाने होंगे।" वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट पर अमित मालवीय का जवाब सामने आया।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "सरकार और आरबीआई सभी उचित कदम उठा रहे हैं। जैसा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बताया रुपये में गिरावट बाकी देशों की तुलना में बहुत कम है। आप कांग्रेस की गिरावट पर ध्यान दें, जो देश में लगभग सिमट चुकी है। गुजरात और हिमाचल के चुनाव भी हैं, जिनमें हार के लिए आप जिम्मेदार होंगे।"
सरकार और आरबीआई सभी उचित कदम उठा रहे हैं। जैसा वित्त मंत्री निर्मला सीथारमन जी ने बताया रुपये में गिरावट बाक़ी देशों की तुलना में बहुत कम है।
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 20, 2022
आप कांग्रेस की गिरावट पर ध्यान दें, जो देश में लगभग सिमट चुकी है। गुजरात और हिमाचल के चुनाव भी हैं, जिनमें हार के लिए आप ज़िम्मेदार होंगे। https://t.co/GsxrPv6uXypic.twitter.com/BDCfJcYRV6
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में रुपये के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीतारमण ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में कहा था कि इस मामले पर उनका विचार है कि भारतीय मुद्रा में गिरावट नहीं है बल्कि डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है। वित्त मंत्री के इस बयान की विपक्षी दलों की भारी आलोचना की थी। यही नहीं, अभी भी यह सिलसिला जारी है।