अर्नब के रिहा होने तक भाजपा कार्यकर्ता काली पट्टी बांधेंगे

By भाषा | Updated: November 4, 2020 19:51 IST2020-11-04T19:51:38+5:302020-11-04T19:51:38+5:30

BJP workers will tie black band till Arnab's release | अर्नब के रिहा होने तक भाजपा कार्यकर्ता काली पट्टी बांधेंगे

अर्नब के रिहा होने तक भाजपा कार्यकर्ता काली पट्टी बांधेंगे

मुंबई, चार नवंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को कहा कि पुलिस द्वारा टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी को रिहा किए जाने तक महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ता काली पट्टी बांधेंगे अथवा काले कपड़े पहनेंगे।

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष पाटिल नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अर्नब की गिरफ्तारी को ''आपातकाल जैसे हालात'' करार दिया।

उन्होंने कहा, '' जब तक पुलिस अर्नब गोस्वामी को रिहा नहीं करती, तब तक राज्य सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए भाजपा कार्यकर्ता काली पट्टी बांधेंगे अथवा काले कपड़े पहनेंगे।''

इससे पहले दिन में रायगढ़ पुलिस ने मुंबई में गोस्वामी को एक इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया। 53 वर्षीय डिजाइनर ने रिपब्लिक टीवी द्वारा कथित तौर पर भुगतान नहीं किए जाने के चलते 2018 में आत्महत्या कर ली थी।

Web Title: BJP workers will tie black band till Arnab's release

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे