आजम खां पर मुकदमे भाजपा कार्यकर्ताओं ने दर्ज नहीं कराये: परिवहन मंत्री

By भाषा | Updated: September 5, 2019 14:04 IST2019-09-05T14:04:24+5:302019-09-05T14:04:24+5:30

मंगलवार को समाजवादी पार्टी (SP) संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से रामपुर के सपा सांसद आजम खां पर हो रहे 'अन्याय' के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने की अपील करते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो वह इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे।

BJP workers did not register cases against Azam Khan: Transport Minister Ahoke kataria | आजम खां पर मुकदमे भाजपा कार्यकर्ताओं ने दर्ज नहीं कराये: परिवहन मंत्री

आजम खां पर मुकदमे भाजपा कार्यकर्ताओं ने दर्ज नहीं कराये: परिवहन मंत्री

 उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया ने कहा कि रामपुर के सांसद आजम खां पर मुकदमे दर्ज कराने में भाजपा कार्यकर्ताओं का नहीं बल्कि उनके समाज के ही उन आहत लोगों का हाथ है जिनके साथ सपा सरकार के दौरान खां ने धोखा किया था। ये बातें परिवहन राज्य मंत्री कटारिया ने पार्टी कार्यालय पर बुधवार देर शाम आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कही।

उन्होंने आजम खां की गिरफ्तारी से जुड़े सवाल पर कहा कि यह मुकदमों की धाराओं के आधार पर निर्भर करता है। कटारिया ने कहा ‘‘प्रदेश के बस अड्डों को हवाईअड्डों की तर्ज पर बनाया जाएगा। जल्द ही परिवहन विभाग में बड़ा बदलाव नजर आएगा।

जनता को सुगम परिवहन की सुविधा मिल सके, इसके लिए अगले एक माह में विभाग में नए प्रयोग किए जाएंगे । नए रूट पर बसें चलाने की कोशिश भी जारी है। ’’ उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग और डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए, ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी 

Web Title: BJP workers did not register cases against Azam Khan: Transport Minister Ahoke kataria

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे