ठाणे (महाराष्ट्र), 20 नवंबर कल्याण में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके प्रदर्शन मार्च निकालने के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह प्रदर्शन मार्च बृहस्पतिवार को दत्ता नगर से डोम्बीवली सब डिविजनल कार्यालय के बीच निकाला गया। इस सिलसिले में विधायक रवीन्द्र चव्हाण के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड सहिता, आपदा प्रबंधन कानून और महामारी कानून के प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।