लाइव न्यूज़ :

भाजपा कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल, चाणक्य अमित शाह का बिगड़ा समीकरण

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: May 1, 2019 05:35 IST

गहलोत राजस्थान में चुनावी महाभारत शुरू होने से लेकर अब तक न केवल अनेक बड़े नेताओं को, जो कभी बीजेपी के प्रमुख नेता भी रहे हैं, कांग्रेस के साथ लाने में कामयाब रहे हैं, बल्कि बदलाव का यह सिलसिला अब भी जारी है.

Open in App

राजनीतिक जोड़-तोड़ में बीजेपी के चाणक्य अमित शाह अब तक सब पर भारी पड़ते रहे हैं, लेकिन राजस्थान में उन्हें कांग्रेस के चाणक्य सीएम अशोक गहलोत ने सियासी जोड़-तोड़ में पछाड़ दिया है?

गहलोत राजस्थान में चुनावी महाभारत शुरू होने से लेकर अब तक न केवल अनेक बड़े नेताओं को, जो कभी बीजेपी के प्रमुख नेता भी रहे हैं, कांग्रेस के साथ लाने में कामयाब रहे हैं, बल्कि बदलाव का यह सिलसिला अब भी जारी है.

इसी क्रम में राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अस्तित्व में आई भारत वाहिनी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता भी अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. भावापा के संस्थापक रहे घनश्याम तिवाड़ी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. जयपुर जिले सहित शेखावाटी क्षेत्र में तिवाड़ी समर्थकों का विशेष प्रभाव है, लिहाजा राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव से पहले इनका पार्टी से जुड़ना कांग्रेस के लिए लाभदायक हो सकता है. इसके लिए राजधानी जयपुर के श्याम नगर में भारती वाहिनी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया था. इस समारोह में घनश्याम तिवाड़ी सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, जयपुर लोस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति खंडेलवाल, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आदि कांग्रेस के कई प्रमुख नेता मौजूद थे.

इस मौके पर तिवाड़ी ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल के संघर्ष के दौरान साथ रहने वाले सभी कार्यकर्ताओं को कहा था कि वे जिस पार्टी में जाना चाहें, जा सकते हैं, लेकिन इन्होंने भी कांग्रेस की ही सदस्यता ग्रहण की है. तिवाड़ी ने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

याद रहे, पिछले महीने ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में भारत वाहिनी पार्टी के प्रमुख घनश्याम तिवाड़ी कांग्रेस में शामिल हुए थे. उनके साथ ही भाजपा नेता रह चुके- पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेंद्र गोयल और पूर्व केबिनेट मंत्री जनार्दन गहलोत भी कांग्रेस में शामिल हुए थे. यही नहीं, राजस्थान के 12 निर्दलीय विधायकों ने भी कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की थी.

बहरहाल, इस तरह के सियासी बदलाव का लोस चुनाव के नतीजों पर भी असर नजर आएगा, क्योंकि पिछले लोस चुनाव में राजस्थान में बीजेपी ने 25 में से 25 सीटें जीत लीं थी, लेकिन अब उसके लिए 2014 दोहराना बेहद मुश्किल होता जा रहा है!

टॅग्स :लोकसभा संसद बिलभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसनरेंद्र मोदीराहुल गांधीराजस्थानअशोक गहलोत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट