बोलीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती, पीएम मोदी की विश्वसनीयता से BJP जीतेगी चुनाव
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 6, 2019 20:48 IST2019-03-06T20:48:18+5:302019-03-06T20:48:18+5:30
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती से जब यह पूछा गया कि जब मध्यप्रदेश की सरकार सरकारी कर्मचारियों के शाखाओं में जाने पर प्रतिबंध लगा रही है, तो उन्होंने कहा कि संघ के स्वयसेवक राष्ट्रवादी विचार के होते है, मैं तो कहूंगी कि मुख्यमंत्री कलमनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शाखाओं में जाए.

बोलीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती, पीएम मोदी की विश्वसनीयता से BJP जीतेगी चुनाव
केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री उमाभारती ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की विजय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्वानीयता पर्याप्त है, हम उसी से चुनाव जीतेंगे. राजधानी प्रवास पर आई उमा भारती ने यह जबाव तब दिया जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से क्या मुद्दा होगा.
उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन विषमताओं से भरे हुए हैं. इसमें सबसे बुरी स्थिति कांग्रेस की है. आपने कहा कि उत्तरप्रदेश में भले ही सपा और बसपा में गठबंधन हो गया हो, लेकिन दोनों दलों के मतदाता एक दूसरे के प्रत्याशी को मत नहीं देगें. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी उनके लिए सहज विकल्प होगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद विकास के धरातल पर काफी तेजी से काम किया है. मोदी सरकार ने कशमीर में शांति की स्थापना के लिए लगातार प्रयास किए. इसकी के चलते भाजपा ने पीडीपी के साथ सरकार भी बनाई. आपने कहाकि हमने अनारक्षित वर्ग के गरीबों को आरक्षण दिया. इस बारे में पहले कोई सोच भी नही सकता था. इसके साथ ही हम राम मंदिर निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती से जब यह पूछा गया कि जब मध्यप्रदेश की सरकार सरकारी कर्मचारियों के शाखाओं में जाने पर प्रतिबंध लगा रही है, तो उन्होंने कहा कि संघ के स्वयसेवक राष्ट्रवादी विचार के होते है, मैं तो कहूंगी कि मुख्यमंत्री कलमनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शाखाओं में जाए.
इसी दौरान किए गए सवाल के जबाव में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह नर्मदा की परिक्रमा करने के बाद भी नहीं सुधरे है इसलिए वह बालाकोट में एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे है, उनके दिमाग में हमेशा मुस्लिम वोट बैंक होता है. इसलिए वह इस तरह की बातें करते है. आपने कहा कि वह कैन-बेतवा नदियों के जोड़ने की परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री कलमनाथ से मिलने वाली हैं अगर वह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहमत हो जाए तो लोकसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व भी इस परियाजना पर काम शुरू हो सकता है.