'बिहार में भाजपा जल्द जदयू-राजद के गठबंधन को तोड़ेगी', राज्य की सियासत को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान

By रुस्तम राणा | Published: September 3, 2022 03:55 PM2022-09-03T15:55:09+5:302022-09-03T16:08:45+5:30

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने अपने बयान में कहा, मणिपुर जदयू मुक्त हो चुका है। बीजेपी जल्द बिहार में भी महागठबंधन (जदयू-राजद और कांग्रेस) को तोड़ेगी और इसे भी जदयू मुक्त करेगी। 

BJP will 'very soon' break JDU-RJD alliance in Bihar says Sushil Modi | 'बिहार में भाजपा जल्द जदयू-राजद के गठबंधन को तोड़ेगी', राज्य की सियासत को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान

'बिहार में भाजपा जल्द जदयू-राजद के गठबंधन को तोड़ेगी', राज्य की सियासत को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान

Highlightsभाजपा नेता ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- कोई पोस्टर या होर्डिंग्स लगाकर प्रधानमंत्री नहीं बन जाताउन्होंने कहा- हम जल्द बिहार में जेडीयू-राजद के गणबंधन को तोड़ेंगे और इसे भी जदयू मुक्त प्रदेश बनाएंगेशुक्रवार को मणिपुर में जनता दल (यूनाइटेड) के 5 विधायकों ने भाजपा में कर लिया विलय

पटना: मणिपुर में जनता दल (यूनाइटेड) के पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को दिए अपने एक बयान में कहा, मणिपुर जदयू मुक्त हो चुका है। बीजेपी जल्द बिहार में महागठबंधन (जदयू-राजद और कांग्रेस) को तोड़ेगी। 

उन्होंने कहा, "मणिपुर में 5 जदयू विधायकों ने भाजपा को ज्वॉइन कर लिया है। अब राज्य जदयू मुक्त हो चुका है। हम जल्द बिहार में जेडीयू और राजद के गणबंधन को तोड़ेंगे और इसे भी जदयू मुक्त प्रदेश बनाएंगे।" पोस्टर को लेकर भाजपा नेता ने कहा, कोई पोस्टर या होर्डिंग्स लगाकर प्रधानमंत्री नहीं बन जाता है। 

मणिपुर में शुक्रवार को जदयू के पांच विधायकों का भाजपा में शामिल हो जाना बिहार सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है। विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि विधानसभा अध्यक्ष ने जदयू विधायकों के बीजेपी में विलय को स्वीकार कर लिया है। 

इस पर नीतीश कुमारन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जब हम एनडीए से अलग हुए, तो मणिपुर के हमारे सभी छह विधायक आए और हमसे मिले और हमें आश्वासन दिया कि वे जदयू के साथ हैं। हमें यह सोचने की जरूरत है कि क्या हो रहा है। वे विधायकों को पार्टियों से तोड़ रहे हैं। उस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष के एकजुट होने की बात कही।

वहीं जदयू के सीनियर नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, हम कह रहे थे कि बीजेपी लगातार हमारी पार्टी को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। एनडीए के साथ रहते हुए हमने इसे महसूस किया और आज यह साबित हो गया है। आज हम उनके खिलाफ हैं इसलिए उनके हमले बढ़ेंगे लेकिन हम उनका सामना करने के लिए तैयार हैं। 

Web Title: BJP will 'very soon' break JDU-RJD alliance in Bihar says Sushil Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे