भाजपा ईंधन पर वैट में कटौती की मांग को लेकर बंगाल में निकालेगी रैलियां
By भाषा | Updated: November 8, 2021 00:59 IST2021-11-08T00:59:48+5:302021-11-08T00:59:48+5:30

भाजपा ईंधन पर वैट में कटौती की मांग को लेकर बंगाल में निकालेगी रैलियां
कोलकाता, सात नवंबर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को घोषणा की कि वह पश्चिम बंगाल में आठ नवंबर से पांच दिन तक रैलियां निकालेगी और प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार से पेट्रोल तथा डीजल पर वैट में कटौती की मांग करेगी।
बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने कहा कि सोमवार को दोपहर करीब एक बजे पार्टी मुख्यालय से रैली निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि पार्टी इन पांच दिनों में राज्य के विभिन्न खंडों में भी इसी तरह रैलियां निकालेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।