फड़णवीस के नेतृत्व में भाजपा की टीम विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिये गोवा जाएगी

By भाषा | Updated: September 14, 2021 19:37 IST2021-09-14T19:37:29+5:302021-09-14T19:37:29+5:30

BJP team led by Fadnavis will go to Goa to discuss the strategy for the assembly elections. | फड़णवीस के नेतृत्व में भाजपा की टीम विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिये गोवा जाएगी

फड़णवीस के नेतृत्व में भाजपा की टीम विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिये गोवा जाएगी

पणजी, 14 सितंबर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए 20 सितंबर को गोवा पहुंचेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भाजपा की टीम का नेतृत्व करने वाले फडणवीस को गोवा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जहां 2022 की शुरुआत में चुनाव होने हैं।

सावंत ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि वह आज मुंबई में फडणवीस से मिले थे।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शन जरदोश को राज्य के चुनाव के लिए सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।

सावंत ने कहा कि फडणवीस, रेड्डी और जरदोश की टीम चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति तय करने के लिए 20 सितंबर को राज्य में पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रबंधन का फडणवीस का व्यापक अनुभव गोवा में भाजपा के लिए फायदेमंद होगा।

भाजपा ने पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव के लिए फड़णवीस को अपना प्रभारी नियुक्त किया था।

सावंत ने कहा कि गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को गुजरात दौरे के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

उन्होंने कहा, ''हमने गोवा में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP team led by Fadnavis will go to Goa to discuss the strategy for the assembly elections.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे