भाजपा ने उस्मानी का समर्थन करने पर एल्गार परिषद के आयोजकों पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: February 7, 2021 16:23 IST2021-02-07T16:23:41+5:302021-02-07T16:23:41+5:30

BJP targets Elgar Parishad organizers for supporting Usmani | भाजपा ने उस्मानी का समर्थन करने पर एल्गार परिषद के आयोजकों पर निशाना साधा

भाजपा ने उस्मानी का समर्थन करने पर एल्गार परिषद के आयोजकों पर निशाना साधा

मुंबई, सात फरवरी महाराष्ट्र भाजपा ने पुणे में हाल में हुए एल्गार परिषद के सम्मेलन में शरजील उस्मानी की ''हिंदू-विरोधी टिप्पणियों'' का ''समर्थन'' करने के लिए रविवार को सम्मेलन के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने ट्वीट किया कि एल्गार परिषद समाज में विभाजन पैदा कर रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ''उस्मानी की हिंदू-विरोधी टिप्पणियों का समर्थन करके एल्गार परिषद ने अपने असली इरादे जता दिये हैं।'

उस्मानी का समर्थन करने वाले एल्गार परिषद की ओर से जारी बयान पर भाजपा नेता ने यह प्रतिक्रिया दी।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उस्मानी पर 30 जनवरी को पुणे में आयोजित एल्गार परिषद के एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि पुणे पुलिस ने भाजपा की युवा इकाई के एक नेता की शिकायत पर दो फरवरी को उस्मानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP targets Elgar Parishad organizers for supporting Usmani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे