पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को दी जाएगी सोने की अंगूठी, तमिलनाडु भाजपा ने बनाई योजना

By विनीत कुमार | Published: September 16, 2022 01:41 PM2022-09-16T13:41:47+5:302022-09-16T13:51:23+5:30

भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने घोषणा की है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राज्य में पैदा होने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी भेंट की जाएगी। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

BJP Tamil Nadu unit announces to distribute gold rings to newborns on PM Narendra Modi birthday | पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को दी जाएगी सोने की अंगूठी, तमिलनाडु भाजपा ने बनाई योजना

तमिलनाडु में पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को दी जाएगी सोने की अंगूठी (फाइल फोटो)

भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठियां देकर 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने का फैसला किया है। साथ ही 720 किलोग्राम मछली भी लोगों में बांटी जाएगी। इसके अलावा कुछ और योजनाएं भी बनाई गई हैं।

मत्स्य पालन और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने बताया, 'हमने चेन्नई में सरकारी आरएसआरएम अस्पताल की पहचान की है और फैसला किया है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर यहां पैदा हुए सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी।'

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अंगूठी बांटने पर आने वाले खर्च के बारे में सवाल पर मंत्री ने कहा, 'हर अंगूठी 2 ग्राम की होगी जिसकी कीमत लगभग 5000 रुपये पड़ेगी है।' पार्टी की स्थानीय इकाई ने 17 सितंबर को इस अस्पताल में लगभग 10-15 प्रसव का अनुमान लगाया है। 

'ये कोई 'रेवड़ी' नहीं, बस जन्मदिन मना रहे हैं'

मंत्री ने कहा, 'यह कोई फ्रीबी नहीं है। हम सिर्फ उस दिन पैदा हुए बच्चों का स्वागत करके अपने प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं।'

भाजपा द्वारा 30 अगस्त को भेजे गए तीन पन्नों के पत्र में भी सभी राज्यों को पिछले वर्षों में आयोजित कार्यक्रमों की तरह पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर को 'सेवा पखवाड़ा' के रूप में मनाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत रक्तदान और चिकित्सा जांच शिविर आदि लगाने जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। पार्टी नेतृत्व ने सख्ती से कहा था कि कोई केक नहीं काटा जाए और न ही हवन किया जाए।

720 किलो मछली बांटने की योजना

एल मुरुगन ने कहा, 'हमने 720 किलो मछली बांटने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र को चुना है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) योजना मछली की खपत को प्रोत्साहित करती है और इसलिए हम इसे वितरित कर रहे हैं। हम जानते हैं कि पीएम शाकाहारी हैं।'

उन्होंने कहा कि 720 किलो का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि पीएम मोदी इस साल 72 साल के हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को तटों पर सफाई दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा।

Web Title: BJP Tamil Nadu unit announces to distribute gold rings to newborns on PM Narendra Modi birthday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे