"भाजपा राम की बात करती है लेकिन उसका चरित्र कहीं भी उनके करीब नहीं है", कपिल सिब्बल का राम मंदिर उद्घाटन को लेकर भाजपा पर तंज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 25, 2023 02:23 PM2023-12-25T14:23:14+5:302023-12-25T14:27:23+5:30

कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को उद्घाटित होन वाले भव्य राम मंदिर को भाजपा के लिए प्रचार का साधन बताते हुए बेहद तीखा हमला किया है।

"BJP talks about Ram but his character is nowhere close to him", Kapil Sibal takes a dig at BJP over Ram temple inauguration | "भाजपा राम की बात करती है लेकिन उसका चरित्र कहीं भी उनके करीब नहीं है", कपिल सिब्बल का राम मंदिर उद्घाटन को लेकर भाजपा पर तंज

फाइल फोटो

Highlightsकपिल सिब्बल ने राम मंदिर उद्घाटन को भाजपा का प्रचार साधन बताया भाजपा राम की बात करती है लेकिन उनका चरित्र कहीं भी भगवान राम के करीब नहीं हैभाजपा शोर करती है कि वो राम का महिमामंडन कर रही है, ये केवल दिखावा भर है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को उद्घाटित होन वाले भव्य राम मंदिर को भाजपा के लिए प्रचार का साधन बताते हुए बेहद तीखा हमला किया है।

राम मंदिर पर विपक्ष के आक्रामक रुख का समर्थन करते हुए पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने एएनआई से कहा, "यह पूरा मुद्दा दिखावा है। बीजेपी राम के बारे में बात करते हैं लेकिन उनका व्यवहार, उनका चरित्र कहीं भी भगवान राम के करीब नहीं है। सच्चाई, सहिष्णुता, त्याग और दूसरों के प्रति सम्मान भगवान राम के कुछ लक्षण हैं लेकिन वे ठीक इसके विपरीत करते हैं और कहते हैं कि हम राम का महिमामंडन कर रहे हैं।"

कपिल सिब्बल ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह 22 जनवरी को समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, "मेरे तो दिल में राम है, मैं दिखावे के लिए कोई काम नहीं करता हूं।"

मालूम हो कि कपिल सिब्बल के इस आलोचना के इतर केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्ता की अगुवाई करते हुए भाजपा भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी में जोरशोर से लगी हुई है। राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से भी सारी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं, ताकि समय रहते राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सारे बचे कार्य समाप्त हो जाएं।

ट्रस्ट की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के समय उनके ससुराल नेपाल के जनकपुर से वस्त्र, फल और मेव तथा अन्य उपहारों से सुसज्जित 1100 थाल 5 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे।

वहीं उत्तर प्रदेश के एटा जिले से रामलला के दरबार में अष्टधातु का 21 किलो का घंटा पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा घंटा होगा, जिसे 25 लाख रुपये मूल्य की लागत से बनाया गया है।

Web Title: "BJP talks about Ram but his character is nowhere close to him", Kapil Sibal takes a dig at BJP over Ram temple inauguration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे