एप्पल के अलर्ट मैसेज को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- 'अपने मोबाइल फोन का सदुपयोग करें'

By रुस्तम राणा | Published: October 31, 2023 03:48 PM2023-10-31T15:48:50+5:302023-10-31T15:48:50+5:30

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता से यह आग्रह किया कि वह अपने मोबाइल फोन का उपयोग सही से करें। भाजपा नेता ने कहा, एप्पल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ये अलर्ट अक्सर झूठे अलार्म होते हैं। 

BJP takes a dig at Rahul Gandhi regarding Apple's alert message, says- 'Use your mobile phone properly' | एप्पल के अलर्ट मैसेज को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- 'अपने मोबाइल फोन का सदुपयोग करें'

एप्पल के अलर्ट मैसेज को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- 'अपने मोबाइल फोन का सदुपयोग करें'

Highlightsभाजपा नेता ने कहा, एप्पल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ये अलर्ट अक्सर झूठे अलार्म होते हैंभाजपा नेता ने कहा कि वह पुलिस में शिकायत करने या एप्पल को लिखने की बजाय राजनीति कर रहे हैंआईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने इस संबंध में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं

नई दिल्ली: एप्पल के अलर्ट मैसेज को लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा ने तंज कसा है। मंगलवार को भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस नेता से यह आग्रह किया कि वह अपने मोबाइल फोन का उपयोग सही से करें। भाजपा नेता ने कहा, एप्पल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ये अलर्ट अक्सर झूठे अलार्म होते हैं। 

उन्होंने कहा कि यह पूछा जाना चाहिए कि राहुल गांधी और अन्य ऐसा क्यों करते हैं। उन्हें इस संबंध में कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि वह पुलिस में शिकायत करने या एप्पल कंपनी को लिखने की बजाय राजनीति कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि हमने भी साइबर विशेषज्ञों से बात की है - कुछ ऐसे देश हैं जो भारत से दुश्मनी रखते हैं और इस तरह की जासूसी करने में माहिर हैं, मैं मैं यह कहना चाहूंगा कि मैलवेयर, फ़िशिंग और स्पाइवेयर आपके फोन पर तब आते हैं जब कोई व्यक्ति ऐसी वेबसाइटों तक पहुंचता है और गलत सामग्री भी देखता है।

कुछ विपक्षी सदस्यों को एप्पल के 'राज्य प्रायोजित हमले' संदेश पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, "राहुल गांधी, मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि आप अपने मोबाइल फोन का सदुपयोग करें। ऐसे किसी भी विरोधी के साथ गठबंधन न करें या ऐसी किसी भी वेबसाइट तक न पहुँचें जो किसी भी भारतीय के लिए अनुपयुक्त हो।"

दरअसल, एपल द्वारा विपक्षी नेताओं को भेजे गए अलर्ट मैसेज को लेकर कुछ विपक्षी नेताओं ने जासूसी का आरोप लगाया और इसे राज्य प्रायोजित हमला बताया है। हालांकि एप्पल ने इस पर अपना बयान जारी किया है, जिसमें कंपनी ने कहा कि ये अलार्म झूठे हो सकते हैं। 

केंद्र ने भी उन विपक्षी सांसदों पर निशाना साधा जिन्होंने ऐप्पल के संदेश साझा किए थे जिसमें "राज्य-प्रायोजित" हमलावरों द्वारा उनके फोन को हैक करने की कोशिश करने की चेतावनी दी गई थी। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और संदेश प्राप्त करने वाले सांसदों और एप्पल से सहयोग करने को कहा है। 

Web Title: BJP takes a dig at Rahul Gandhi regarding Apple's alert message, says- 'Use your mobile phone properly'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे