बीजेपी ने विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 17, 2019 16:43 IST2019-07-17T16:32:48+5:302019-07-17T16:43:37+5:30
भाजपा विधायक का कहना था कि उनके पास उस वक्त मौजूद सभी बंदूकों का लाइसेंस है और उसमें कोई गोली नहीं थी. विधायक का कहना था कि बंदूकों के साथ नाचना कोई गलत बात नहीं है. वे बचपन से ही बदूकों से खेलते आये हैं.

प्रणव सिंह चैंपियन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के रुड़की से विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी से 6 वर्षों के लिए बर्खास्त कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विधायक तीन पिस्तौल और एक रायफल के साथ फ़िल्मी गाने पर डांस करते हुए दिखे थे. उनके हाथ में शराब की ग्लास भी थी.
विधायक ने अपनी सफाई में कहा था कि नशे में होने के कारण उन्होंने गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया था और साथ ही गलत भाषा का इस्तेमाल करने के लिए खेद प्रकट किया था. प्रणव सिंह चैंपियन अक्सर विवादों में रहने वाले नेता हैं. उन्होंने एक बीजेपी विधायक को ही अखाड़े में पटकने की चुनौती दे दी थी.
Bharatiya Janata Party (BJP) has expelled Kunwar Pranav Singh Champion for 6 years, he was already suspended from the party. He was seen brandishing guns in a recent viral video. (File pic) pic.twitter.com/clxpWBxHpN
— ANI (@ANI) July 17, 2019
भाजपा विधायक का कहना था कि उनके पास उस वक्त मौजूद सभी बंदूकों का लाइसेंस है और उसमें कोई गोली नहीं थी. विधायक का कहना था कि बंदूकों के साथ नाचना कोई गलत बात नहीं है. वे बचपन से ही बदूकों से खेलते आये हैं.