कांग्रस के जन रावत का नाम के इस्तेमाल पर भाजपा को कडी आपत्ति

By भाषा | Updated: December 16, 2021 18:56 IST2021-12-16T18:56:04+5:302021-12-16T18:56:04+5:30

BJP strongly objected to the use of Congress' Jan Rawat's name | कांग्रस के जन रावत का नाम के इस्तेमाल पर भाजपा को कडी आपत्ति

कांग्रस के जन रावत का नाम के इस्तेमाल पर भाजपा को कडी आपत्ति

देहरादून, 16 दिसंबर भाजपा ने बृहस्पतिवार को राहुल गांधी की रैली में दिवंगत प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के नाम का राजनीतिक इस्तेमाल किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस से जनता से माफी मांगने को कहा ।

कांग्रेस ने यहां परेड ग्राउंड में आयोजित रैली में दिवंगत सैन्य अधिकारी का एक बड़ा कट आउट लगाया और उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा । रैली में दिए अपने संबोधन में भी राहुल गांधी ने जनरल रावत, उनकी पत्नी तथा अन्य सैन्यकर्मियों को याद किया ।

इसके बाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में जनरल रावत की शहादत पर राजनीति करने के लिए कांग्रेस की कडी आलोचना की । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उसके एक बडे़ नेता ने 2017 में जनरल रावत 'सडक का गुंडा' कहा था ।

उन्होंने कहा कि जनरल रावत की अगुवाई में पाकिस्तान के खिलाफ की गयी सर्जिकल स्ट्राइक पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए उसके सबूत मांगे थे । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस समय जनरल रावत के निधन पर देश शोकाकुल था, पार्टी की दूसरे नंबर की नेता एक रैली में नृत्य कर रही थीं ।

कौशिक ने यह भी कहा कि सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने सैनिकों के लिए 'वन रैंक वन पेंशन' का मुददा हल करने सहित कोई भी काम नहीं किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP strongly objected to the use of Congress' Jan Rawat's name

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे