भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कसा तंज, कहा- जदयू में एक पॉकेट वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं

By एस पी सिन्हा | Updated: April 20, 2023 17:12 IST2023-04-20T17:10:49+5:302023-04-20T17:12:40+5:30

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर भी बिना नाम लिए ही हमलावर होते हुए कहा कि आजकल जदयू में एक पॉकेट वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। नीतीश कुमार एक पैकेट से कभी राष्ट्रीय अध्यक्ष निकालते हैं, दूसरे पॉकेट से प्रदेश अध्यक्ष।

BJP state president Samrat Chaudhary taunted said JDU has a national president with a pocket | भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कसा तंज, कहा- जदयू में एक पॉकेट वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं

(फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को पलटूमार कह दिया है।उन्होंने मुंगेर में कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पलटी मार सरकार है और वो खुद पलटू कुमार के नाम से जाने जाते थे।सम्राट ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं बीमार भी हैं और उनका मेमोरी लॉस भी हो चुका है।

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर भाजपा हमलावर बनी हुई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को पलटूमार कह दिया है। 

उन्होंने मुंगेर में कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पलटी मार सरकार है और वो खुद पलटू कुमार के नाम से जाने जाते थे। किसी गरीब के यहां शराब पीने से जब किसी की मौत हो जाती है तो सरकार कहती है कि 4 लाख रुपये का मुआवजा तभी मिलेगा जब वह यह बताएगा कि बेचने वाला कौन है? जबकि यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बिहार के गृह मंत्री भी हैं।

ऐसे में यदि बिहार में शराब बिक रहा है तो बिहार के गृह मंत्री की नाकामी है। नीतीश कुमार अगर सुशासन नहीं दे सकते हैं तो मुख्यमंत्री बने रहने का उनको एक घंटा भी अधिकार नहीं है। उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर भी बिना नाम लिए ही हमलावर होते हुए कहा कि आजकल जदयू में एक पॉकेट वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। नीतीश कुमार एक पैकेट से कभी राष्ट्रीय अध्यक्ष निकालते हैं, दूसरे पॉकेट से प्रदेश अध्यक्ष। 

वहीं दूसरी पार्टी राजद में पिछले 25 वर्षों से एक ही राष्ट्रीय अध्यक्ष है पर भाजपा में पिछले 43 वर्षों मैं 21वाँ प्रदेश अध्यक्ष बना हूं। इन सबों की पार्टियों में कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था है ही नहीं। वहीं, बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराध को लेकर भी सम्राट ने तंज कसते हुए कहा कि यहां गुंडाराज स्थापित हो चुका है। अपराधी आज भी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हैं, नीतीश कुमार को दम नहीं है कि उनको मंत्रिमंडल से निकाले। 

लालू प्रसाद यादव को जेल नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तरफ से भेजवा गया है। इसके बाद भी आज सभी लोग गल बहियां कर रहे है। इस सरकार में भ्रष्टाचारी, शराब -माफिया, बालू माफिया सभी सरकार में बैठे हुए हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सम्राट ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं बीमार भी हैं और उनका मेमोरी लॉस भी हो चुका है। 

जॉर्ज साहब की आत्मा भटक रही है उनकी आत्मा इन को साथ ले जाने को तैयार है पर हम चाहते हैं कि वह स्वास्थ्य रहे और जनता इनको सबक सिखाएं। साथ ही कहा कि लव-कुश समाज वहिं जाएगा जहां राम की पूजा है और भाजपा ने यह साबित कर दिया है लव-कुश समाज आज भाजपा के साथ है और भाजपा लव कुछ समाज के साथ 2024 में जहां 40 में से 40 सीट भाजपा जीतेगी।

 

 

Web Title: BJP state president Samrat Chaudhary taunted said JDU has a national president with a pocket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे