श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आप पर बरसे भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, कहा- आफताब पूनावाला संग मेरे रिश्ते को साबित करने पर मैं...
By मनाली रस्तोगी | Updated: November 16, 2022 13:55 IST2022-11-16T13:53:57+5:302022-11-16T13:55:14+5:30
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वह यह साबित करने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने को तैयार हैं कि वह आफताब अमीन पूनावाला से संबंधित नहीं हैं। आफताब पर दिल्ली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोप है।

श्रद्धा वालकर हत्याकांड: आप पर बरसे भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला, कहा- आफताब पूनावाला संग मेरे रिश्ते को साबित करने पर मैं...
नई दिल्ली: अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला से कनेक्शन होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा। शहजाद पूनावाला ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी 24 घंटे के अंदर यह साबित कर देती है कि वह आफताब के रिश्तेदार हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
मंगलवार को शहजाद पूनावाला ने आप नेता नरेश बालियान को कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें सवाल किया गया था कि क्या आफताब पूनावाला का शहजाद पूनावाला के साथ कोई संबंध है। दरअसल, दोनों के उपनाम एक हैं, इस वजह से दोनों को एकसाथ जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में आप विधायक ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा था, "अगर इनके बीच कोई रिश्ता नहीं है तो शहजाद पूनावाला क्यों भाग रहे हैं?"
बिटिया श्रद्धा के हत्यारे आफताब पूनावाला के समर्थन में उतरा भाजपा नेता शहजाद पूनावाला, श्रद्धा के लिए आवाज उठाने पर मुझे दे रहा मुकदमे की धमकी, सुनो शहजाद चुनावला, मैं तुम्हारे इस मुकदमे से डरने वाला नहीं। मैने तो लोगो की आवाज उठाई।मैं आवाज उठाऊंगा श्रद्धा बिटिया के न्याय के लिए। https://t.co/alveiMc2gb
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) November 15, 2022
शहजाद ने ट्वीट का जवाब दिया और कहा कि उनके वकील आप नेता को निराधार, लापरवाह और अपमानजनक बयानों के लिए नोटिस भेजेंगे। इस पर आप नेता ने कहा कि वह कानूनी नोटिस से डरने वाले नहीं हैं और वह श्रद्धा वाकर के लिए न्याय के लिए आवाज उठाएंगे। वहीं, अब शहजाद ने बुधवार को कहा कि अगर आप नेता 24 घंटे के भीतर साबित कर सकते हैं कि शहजाद आफताब से संबंधित हैं, तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
My detailed statement on AAP & Naresh Balyan tweet
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 16, 2022
1) Civil & Criminal Legal proceedings initiated
2) If in 24 hours AAP provides evidence of “my rishta” with Aftab I will quit politics- IF NOT , ARVIND KEJRIWAL must resign
3) I am ready for LIE DETECTOR TEST- IS AK ready too? pic.twitter.com/udzEe27J8p
शहजाद ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को उनके सवालों का जवाब देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूनावाला के सरनेम से कई लोग हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर वे कोई कड़ी साबित नहीं कर पाए तो अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़नी होगी। इसी सिलसिले में शहजाद पूनावाला ने बुधवार सुबह अपना एक वीडियो भी ट्वीट किया है।
क्या है मामला?
श्रद्धा द्वारा आफताब पर शादी के लिए दबाव डालने के बाद आफताब अमीन पूनावाला को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों काफी समय से डेटिंग कर रहे थे और इसी साल महाराष्ट्र से दिल्ली शिफ्ट हो गए। हत्या झगड़े के बाद 18 मई को हुई थी, लेकिन इस हफ्ते श्रद्धा के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला सामने आया।
आफताब के कबूलनामे से भयानक विवरण सामने आए कि कैसे उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए और फिर उन्हें फ्रीजर में रख दिया ताकि वह एक-एक करके टुकड़ों को नष्ट कर सके। इस मामले के सामने आने से अब राजनीतिक हलचल भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।