बालू माफिया द्वारा अधिकारियों पर हमले को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेरा, योगी मॉडल लागू करने की मांग की

By एस पी सिन्हा | Updated: April 18, 2023 17:36 IST2023-04-18T17:34:49+5:302023-04-18T17:36:23+5:30

भाजपा ने आरोप लगाया है कि बिहार पूर्ण रूप से 90 के दशक में पहुंच गया है। बालू माफियाओं के द्वारा खनन अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से लाठी डंडे से पीटे जाने की घटना पर मुख्यमंत्री को शर्म आना चाहिए।

BJP slams Nitish Kumar over attack on officers by sand mafia demands implementation of Yogi model | बालू माफिया द्वारा अधिकारियों पर हमले को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेरा, योगी मॉडल लागू करने की मांग की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsमहिला अधिकारी पर हमले को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेराभाजपा विधायक नीरज कुमार बब्लू ने योगी मॉडल लागू करने की मांग कीकहा- अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलवा दें

पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में बालू माफियाओं के द्वारा खनन अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से लाठी डंडे से पीटे जाने की घटना पर भाजपा ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुझाव दिया कि वो कहीं मठ बनाकर राम- राम जपें। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है। राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उनसे शासन व्यवस्था नहीं संभल रही है।

बबलू ने कहा कि बिहार पूर्ण रूप से 90 के दशक में पहुंच गया है। इससे बड़ा जगंलराज का उदाहरण कोई नहीं हो सकता, मुख्यमंत्री को शर्म आना चाहिए। इस मामले में न्यायिक जांच करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में यह जंगलराज का सबसे बड़ा उदाहरण है कि यहां सरकार के अधिकारी छापेमारी करने जाते हैं और सरकार के सरंक्षण में पल रहे बालू माफिया उन पर हमला करते हैं और उन्हें बेरहमी से मारते हैं। यह भी नहीं देखते हैं कि उनमें एक महिला अधिकारी भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि बिहटा में हुई घटना शर्मसार करनेवाली है और यह साबित हो गया बिहार में शासन प्रशासन पर मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो चुका है।  ऐसा होने पर बिहार की छवि कैसी सामने आएगी?  स्थिति यह है कि बिहार में बालू माफिया अलग और शराब माफिया खुलेआम सरकार के सरंक्षण में अपना धंधा चला रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि बार-बार यह आरोप लगाना कि यह सब विपक्ष का काम है, इससे बच नहीं सकते हैं। अगर सरकार को भरोसा है तो तत्काल इसकी जांच करा लें, अगर अपराध साबित हो तो हम पर बुलडोजर चलवा दें। हम तो तैयार हैं। बब्लू ने कहा बिहार में बालू माफियाओं को रोकने का यही उपाय है कि यहां योगी मॉडल लागू किया जाए और अपराधियों का सीधा एनकाउंटर किया जाए, तब ही स्थिति में कुछ सुधार होगा। इसके साथ अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलवा दें। यही हम लोगों की मांग है।

Web Title: BJP slams Nitish Kumar over attack on officers by sand mafia demands implementation of Yogi model

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे