महबूबा मुफ्ती के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर दिए बयान को लेकर भाजपा का पलटवार, कहा- 'उनका ट्रैक रिकॉर्ड...'

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 25, 2022 17:14 IST2022-07-25T17:11:27+5:302022-07-25T17:14:03+5:30

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को ट्वीट किया था। वहीं, अब भाजपा ने मुफ्ती के ट्वीट को लेकर उनकी आलोचना की।

BJP slams Mehbooba Mufti after she tweets on former President Ram Nath Kovind | महबूबा मुफ्ती के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर दिए बयान को लेकर भाजपा का पलटवार, कहा- 'उनका ट्रैक रिकॉर्ड...'

महबूबा मुफ्ती के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर दिए बयान को लेकर भाजपा का पलटवार, कहा- 'उनका ट्रैक रिकॉर्ड...'

Highlightsपूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पांच साल का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो गया था।द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।मुर्मू के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया।भाजपा ने महबूबा मुफ्ती के बयान पर उनकी आलोचना की।

नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जिसमें देश के संविधान को "रौंदा गया" क्योंकि उन्होंने "भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के राजनीतिक मकसदों को पूरा किया।" वहीं, अब भाजपा ने मुफ्ती के इस बयान पर उनकी आलोचना की।

ऐसे में भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "वह निवर्तमान राष्ट्रपति को नीचा दिखा रही हैं। यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि उनका ट्रैक रिकॉर्ड हमेशा से ऐसा ही रहा है। अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाना कश्मीरियों की लंबे समय से मांग थी।" बता दें कि द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। 

मुर्मू के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, "निर्वतमान राष्ट्रपति अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़कर जा रहे हैं, जिसमें भारतीय संविधान को कई बार रौंदा गया। चाहे वह, अनुच्छेद 370, सीएए (संशोधित नगारिक कानून) को रद्द करना हो या अल्पसंख्यकों तथा दलितों को बेधड़क निशाना बनाना, उन्होंने भारतीय संविधान की कीमत पर भाजपा के राजनीतिक मकसदों को पूरा किया।" 

Web Title: BJP slams Mehbooba Mufti after she tweets on former President Ram Nath Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे