भाजपा ने दो केन्द्रीय नेताओं को उत्तराखंड भेजा

By भाषा | Updated: March 6, 2021 18:34 IST2021-03-06T18:34:28+5:302021-03-06T18:34:28+5:30

BJP sent two central leaders to Uttarakhand | भाजपा ने दो केन्द्रीय नेताओं को उत्तराखंड भेजा

भाजपा ने दो केन्द्रीय नेताओं को उत्तराखंड भेजा

नयी दिल्ली, छह मार्च भाजपा ने यह संकेत मिलने के बाद दो केन्द्रीय नेताओं को उत्तराखंड भेजा है कि पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं का एक वर्ग मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से नाराज है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर बात कर रहे हैं।

सूत्रों ने इन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि पार्टी राज्य में मुख्यमंत्री को बदलने पर विचार कर रही है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

भाजपा द्वारा दो वरिष्ठ नेताओं को उत्तराखंड भेजने के बाद यह मामला महत्वपूर्ण हो गया है।

भाजपा ने 2017 में मोदी लहर पर सवार होकर 70 सदस्यीय विधानसभा की 57 सीटों पर जीत हासिल की थी। रावत को चुनाव के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की बागडोर सौंपी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP sent two central leaders to Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे