राहुल गांधी पर BJP का पलटवार, GVL नरसिम्हा ने दिया 'जिन्ना' सरनेम तो संबित पात्रा ने कहा-1000 जन्म लें, तो भी नहीं बन पाएंगे सावरकर
By स्वाति सिंह | Updated: December 14, 2019 17:07 IST2019-12-14T17:06:14+5:302019-12-14T17:07:02+5:30
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ''रेप इन इंडिया'' वाली टिप्पणी पर भाजपा की ओर माफी की मांग किए जाने पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि उनका नाम ''राहुल सावरकर'' नहीं हैं और वह कभी माफी नहीं मांगने वाले हैं।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा 'आज से राहुल गांधी को देश 'राहुल शर्म कर' नाम से जरूर जानेगा।
कांग्रेस ने द्वारा आयोजित 'भारत बचाओ रैली' में राहुल गांधी ने बीजेपी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर माफी मांगने पर कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा।
उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं के पलटवार किया है। बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा कि आपके लिए राहुल गांधी की जगह उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है। आपकी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की योग्य विरासत बनाती है।'
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा 'आज से राहुल गांधी को देश 'राहुल शर्म कर' नाम से जरूर जानेगा। पात्रा ने कहा 'राहुल गांधी, जो आर्टिकल-370, एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और नागरिकता कानून 2019 जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं वो कभी भी सावरकर नहीं हो सकते।भले ही राहुल गांधी 1000 जन्म लेते हैं लेकिन वह राहुल सावरकर नहीं हो सकते। सावरकर ‘वीर’ थे, देशभक्त थे और बलिदानी थे। राहुल गांधी अनुच्छेद 370, हवाई हमले, सर्जिकल स्ट्राइक और सीएबी पर पाकिस्तान की भाषा इस्तेमाल करते है। वो ‘वीर’ नहीं हो सकते, सावरकर के बराबर नहीं हो सकते।”
The more appropriate name for you @RahulGandhi is RAHUL JINNAH. Your Muslim appeasement politics and mindset makes you a worthy legatee of Mohammad Ali Jinnah, not Savarkar. #RahulJinnahhttps://t.co/NzvAmuLxQB
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) December 14, 2019
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ''रेप इन इंडिया'' वाली टिप्पणी पर भाजपा की ओर माफी की मांग किए जाने पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि उनका नाम ''राहुल सावरकर'' नहीं हैं और वह कभी माफी नहीं मांगने वाले हैं।
उन्होंने यहां ''भारत बचाओ रैली'' में कहा, '' कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता और देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहता है।'' उन्होंने कहा, ''संसद में भाजपा के लोगों ने कहा कि मैं भाषण के लिए माफी मांगू। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। माफी नहीं माँगूँगा।मर जाऊँगा लेकिन माफी नहीं माँगूँगा।''
गांधी ने कहा, " मोदी और अमित शाह को माफी मांगनी है। पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही थी। हमारी शक्ति अर्थव्यवस्था थी। लोग दुनिया का भविष्य चीन और भारत को बोलते थे।" उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था खुद नष्ट कर दी।
कांग्रेस नेता ने कहा, '' हिंदुस्तान के सभी दुश्मन चाहते थे कि भारत की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाए। यह काम हमारे प्रधानमंत्री ने कर दिया।'' उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबन्दी करके लाखों करोड़ रुपये कुछ उद्योगपतियों को दे दिए।