कर्नाटक विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 59 उम्मीदवारों की घोषणा
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 20, 2018 18:55 IST2018-04-20T18:55:27+5:302018-04-20T18:55:27+5:30
बीजेपी ने अभी तक अपनी 213 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने कोलर गोल्ड फिल्ड से अपना प्रत्याशी भी बदल लिया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 59 उम्मीदवारों की घोषणा
नई दिल्ली, 20 अप्रैल: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को होने हैं और परिणाम 15 मई को है। यहां 224 सीटों के लिए चुनाव होंगे। घोषित उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी ने 20 अप्रैल को तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 59 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
बीजेपी ने अभी तक अपनी 213 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने कोलर गोल्ड फिल्ड से अपना प्रत्याशी भी बदल लिया है। यहां से अब एस. अश्विनी को टिकट दिया गया है। वहीं, कांग्रेस ने अबतक 2018 उम्मीदवारों की घोषणा की है।
Bharatiya Janata Party (BJP) releases third list of candidates for #KarnatakaAssemblyElectionspic.twitter.com/EwcHPpe4pO
— ANI (@ANI) April 20, 2018
बीजेपी ने तीसरी लिस्ट में बेलगाम उत्तर से अनिल बेनके, बेलगाम दक्षिण से अभय पाटिल, खानपुर से विट्टल हालगेकर, गुलबर्गा (शहरी) से बश्वराज मत्तीमोड, उडुपी से के. रघुपति भट्ट आदि नाम शामिल हैं।
दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने 82 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। बीजेपी की इस सूची से साफ जाहिर होता है कि पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा की पार्टी में अभी भी काफी चलती है। बीएस येदियुरप्पा अपने ज्यादातर वफादारों टिकट दिलाने में सफल रही है।
20 अप्रैल ने कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने चित्तापुर विधानसभा सीट से नामांकन भरा। वहीं, जनता दल सेक्यूलर के नेता एचडी कुमार स्वामी ने रामनगरा और चन्ना पटना से नामांकन भरा। नामांकन की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है।